भारत के आर्थिक विकास के लिए 5G क्यों है महत्वपूर्ण, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

[ad_1]

डिजिटाइजेशन (Digitization) सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत में  5जी टेक्नेलॉजी लॉन्च कर दी गई है. देश में धीरे-धीरे 5जी नेटवर्क का विस्तार हो रहा है. लेकिन अभी भी जमीनी स्तर पर 5G रोलआउट को लेकर कई तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं. जिसमें इंफ्रास्टक्चर और टेक्नोलॉजी सहित कई अन्य चीजों पर काम होना बाकी है. 5G रोलआउट को लेकर डेलॉइट (Deloitte) के ग्लोबल कंसल्टिंग लीडर सैम बालाजी (Sam Balaji) और डेलॉइट इंडिया (Deloitte India) के नामित सीईओ रोमल शेट्टी (Romal Shetty) ने NDTV के साथ खास  बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भारत की आर्थिक वृद्धि में 5G क्यों महत्वपूर्ण है. इसके अलावा भी उन्होंने 5G से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…

भारत में  5G रोलआउट को लेकर को लेकर इस समय कुछ बाधाएं हैं. जैसे कि भारत में प्रति व्यक्ति फाइबर किलोमीटर का अनुपात फिलहाल कम है. इसको लेकर NDTV ने  सवाल किया कि इसमें सुधार करना हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है. इसके जवाब में डेलॉइट इंडिया ((Deloitte India) के नामित सीईओ रोमल शेट्टी (Romal Shetty) ने कहा कि जब तक आपके पास वायरलेस तकनीक बेहतर न हो और यदि आपके पास संपूर्ण बुनियादी ढाँचा नहीं है तो आप वास्तव में 5g रोलआउट नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 5G का अहम हिस्सा है बिजनेस मॉडल. 3G या 4G का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा वास्तव में कनेक्टिविटी था. लेकिन बिजनेस मॉडल को इनेबल करना बहुत मुश्किल हो गया है.  

उदाहरण के लिए अगर यह एक स्मार्ट फैक्ट्री बनानी है तो आप 4जी प्लेटफॉर्म पर ऐसा नहीं कर सकते. आपको इसके लिए शायद ब्रॉडबैंड एक्सेस की आवश्यकता होगी. इसलिए 5G इनेबल होना जरूरी है. यदि फाइबर के साथ देश भर में कनेक्टिविटी बेहतर होती है, तभी 5G रोलआउट की वास्तविक क्षमता देखने को मिल सकती है, इसलिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है.

भारत में अभी भी बहुत से लोग बेसिक फोन चाहते हैं उन्हें स्मार्ट फोन नहीं चाहिए. यह कहीं न कहीं साक्षरता से भी जुड़ा है. इस तरह की बात को लेकर रोमल शेट्टी  ने कहा कि हमारे पास पहले से ही देश में 350 से 400 मिलियन स्मार्टफोन हैं. माना जा रहा है कि 2026 में यह आंकड़ा एक अरब स्मार्टफोन का होगा. इसके साथ ही फीचर फोन में भी आज बहुत से खास फीचर आ गए हैं. 

यदि आप हमारे सभी कोविड कार्यक्रमों को देखें हैं जो देश भर में चलाए जा रहे थे, उसे व्हाट्सएप आधारित प्लेटफॉर्म पर चलाया गया था. इसके लिए थोड़ी अधिक बैंडविड्थ की आवश्यकता होती थी, जो आमतौर पर एक फीचर फोन कर सकता था. आज पूरे देश में डिजिटल टोक्नोलॉजी घर-घर पहुंच रही है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा 5G रोलआउट हुआ है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *