भारत की ओर से ऑस्कर में भेजी गई गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’


Oscars 2023 : भारतीय सिनेमा के लिए ये साल अब तक काफी उठा-पठक भरा रहा है. जहां बॉलीवुड की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं तो वहीं आरआरआर, कश्मीर फाइल्स, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं जिन्होंने सिनेमाघरों में रौनक ला दी. अंदाज़ा लगाया जा रहा था कश्मीर फाइल्स या आरआरआर में से कोई फिल्म इस साल ‘ऑस्कर 2023’ में एंट्री मार सकती है. लेकिन आपको बता दें कि इन सब फिल्मों को दरकिनार करते हुए ऑस्कर 2023 में एक गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ (Chhello Show) ने अपनी जगह बनाई है.

जी हां, ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक प्रविष्टि: फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ को चुना है. फिल्म को भारत की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी  (Best International Feature Film category) के लिए भेजा गया है. पान नलिन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भाविन रबारी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल और परेश मेहता लीड रोल में हैं. फिल्म का प्रीमियर 2021 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. अक्टूबर 2021 में, छेल्लो शो ने 66 वें वैलाडोलिड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ( 66th Valladolid International Film Festival) में गोल्डन स्पाइक जीता.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *