बढ़ती तेल कीमतों पर विदेश मंत्री ने जताई चिंता: जयशंकर बोले- भारत की कमर तोड़ रही हैं तेल की बढ़ती कीमतें


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ मंगलवार को एक मीटिंग की। जिसमें उन्होंने तेल की बढ़ती कीमतों पर अपनी बात रखी। जयशंकर ने ब्लिंकन को बताया कि हम प्रति व्यक्ति 2,000 डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं। हमें तेल की कीमतों को लेकर चिंतित हैं। ये कीमतें हमारी कमर तोड़ रही हैं।

मीटिंग के बाद मीडिया से जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों ने प्राइस कैप पर संक्षिप्त चर्चा की। वहीं ब्लिंकन ने कहा कि विकासशील देशों के लिए तेल का मुद्दा गहरी चिंता का विषय है। हम पार्टनर्स के साथ काम कर रहे हैं ताकि ऑइल रेवेन्यू से यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा न मिले।

F-16 पर किया बाइडेन का बचाव
एंटोनी ब्लिंकन ने पाकिस्तान को F-16 विमानों के बेड़े के लिए 450 मिलियन डॉलर के सस्टेन पैकेज के साथ जो बिडेन का भी बचाव किया। ब्लिंकन बोले कि आतंकवादी खतरों से निपटने की इस्लामाबाद की क्षमता बढ़ाने के लिए एयरक्राफ्ट की मेंटेनेन्स को सुनिश्चित करना हमारा फर्ज है। जयशंकर ने अमेरिका और पाकिस्तान रिलेशन्स पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इस्लामाबाद के वॉशिंगटन के साथ संबंध अमेरिका के हित में नहीं हैं।

जल्द हल होगा वीजा बैकलॉग
अमेरिका अगले कुछ महीनों में भारतीयों के लिए वीजा बैकलॉग हल करेगा, यह बात एंटोनी ब्लिंकन ने एस जयशंकर से मीटिंग के बाद कही। विदेश मंत्री ने भारतीयों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने और काम करने के लिए वीजा प्राप्त करने के मुद्दों को उठाया था। गौरतलब है कि यूएस में विजिटर वीजा हासिल करने की चाहत रखने वाले भारतीयों के लिए वेटिंग पीरियड 800 दिन हो गया है।

विदेश मंत्री की अमेरिका यात्रा से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…

भारत बोला- US-पाक रिश्ते से किसी का भला नहीं हुआ

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका और पाकिस्तान रिलेशन्स पर सवाल उठाए हैं। वॉशिंगटन में आयोजित इंडियन-अमेरिकन कम्युनिटी के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद के वॉशिंगटन के साथ संबंध अमेरिका के हित में नहीं हैं। ये बयान पाकिस्तान को F-16 फाइटर जेट के रखरखाव के लिए दिए गए पैकेज के बाद सामने आया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *