ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद बॉलीवुड सितारों ने ऐसे दी ऋषि सुनक को शुभकामनाएं


A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

मशहूर अभिनेत्री नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि ऋषि राज सुनक के नाम के साथ चीप थ्रिल मिल रहा है।

फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ऋषि सुनक के पीएम बनने पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम ऋषि सुनक को बधाई। सभ्यतागत न्याय।

वहीं टॉलीवुड सुपरस्टार चिरंजीवी ने ब्रिटेन को पहले हिंदू पीएम मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि किसने सोचा होगा कि जब भारत अंग्रेजों से आजादी के 75 वर्ष मनाएगा, तो अंग्रेजों को भारतीय मूल का प्रधानमंत्री मिलेगा जो पहले हिंदू पीएम होगा।

गौरतलब है कि जब से ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम बने हैं उन्हें हर तरफ से बधाईयां मिल रही है। बता दें कि 42 वर्षीय ऋषि सुनक ब्रिटेन के 210 साल के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। इतना ही नहीं, ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं। वह इंग्लैंड में अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले प्रधानमंत्री हैं। 

भारत से खास नाता

ऋषि सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथेंप्टन में हिंदू भारतीय परिवार में हुआ था। उनके दादा-दादी का ताल्लुक पंजाब से था। उनका परिवार अफ्रीका से इंग्लैंड पहुंचा था। ऋषि सुनक की मां फार्मेसिस्ट थी जबकि पिता डॉक्टर थे। यही कारण था कि उन्होंने इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक विंचेस्टर से पढ़ाई की। इसके बाद आगे पढ़ने के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय चले गए।

ऋषि सुनक के बारे में जानें

ऋषि सुनक ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की है। उन्होंने ‘गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक’ काम भी किया है। अक्षता मूर्ति इंफोसिस के सह संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी हैं। दोनों ने 2009 में शादी की और फिलहाल दंपत्ति की दो बेटियां हैं जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का है। ऋषि सुनक की राजनीतिक पारी 2015 में शुरू हुई जब वह रिचमंड, यॉर्कशायर से संसद सदस्य बने। वह तब सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने भगवत गीता पर सांसद के रूप में शपथ ली थी। उन्हें थेरेसा मे की सरकार में भी कैबिनेट में जगह दी गई थी। इसके बाद बोरिस जॉनसन की सरकार में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई। ऋषि सुनक को ब्रिटेन का वित्त मंत्री बनाया गया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *