‘बेहद चालाक’ और ‘साइको’ है ताई के 10 टुकड़े करने वाला आरोपी, पुलिस ने परत-दर-परत खोला उसका राज


हाइलाइट्स

पुलिस के मुताबिक, मामूली सी बात पर ताई को दी दर्दनाक मौत, जंगल में बिखेरे टुकड़े
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए लिया गूगल मैप का सहारा
हरेकृष्ण और इस्कोन के मूवमेंट से जुड़ा है खौफनाक कत्ल का आरोपी अनुज

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में ताई की हत्या कर उसके शव के 10 टुकड़े करने वाला आरोपी अनुज शर्मा ‘बेहद चालाक’ और ‘मनोरोगी’ है. पुलिस ने उससे शुरुआती पूछताछ के बाद बताया कि 33 साल के अनुज उर्फ अचित्य गोविंद दास ने ताई के शव को ठिकाने लगाने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया और तथ्यों को छुपाने की कोशिश की.

विद्याधर नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने वीरेंद्र कुलीन ने कहा, महिला की हत्या का आरोपी करीब-करीब 32 साल का है और बीटेक पासआउट है. वह साल 2013 से हरेकृष्ण मूवमेंट से भी जुड़ा हुआ है. अभी तक वह इस्कोन के साथ मिलकर काम कर रहा था. उसने जिस तरह से शव को ठिकाने लगाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल किया और तथ्यों को छुपाने की कोशिश की, उससे लगता है कि वह बेहद चालाक है. उसका मामूली बात पर इतनी जघन्य हत्या करना दिखाता है कि वह मनोरोगी भी है.

भतीजे ने लिखवाई ताई की गुमशुदगी की रिपोर्ट
गौरतलब है कि सरोज शर्मा है पिछले दिनों अपने घर से अचानक लापता हो गई थी. जब उसकी कहीं कोई खोज-खबर नहीं मिली तो उसके भतीजे अनुज ने 11 दिसंबर को विद्याधर नगर थाने में ताई की गुमशुदगी दर्ज कराई. वह खुद भी रिश्तेदारों के साथ मिलकर महिला की तलाश करता रहा. आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उसने विवाद के बाद हथौड़े से ताई के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. सरोज शर्मा के पति की साल 1995 में मौत हो गई थी, जबकि आरोपी की मां पिछले साल चल बसी थी.

आपके शहर से (जयपुर)

यह वजह थी हत्या की
अनुज ने पुलिस को बताया कि उसके पिता 11 दिसंबर को किसी काम से इंदौर गए थे. उसी दिन अनुज ने ताई से दिल्ली जाने की मोहलत मांगी थी. लेकिन, ताई ने मना कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि अनुज ने किचन में सरोज पर हथौड़े से वार कर दिया. उसके बाद वह शव को बाथरूम ले गया और मार्बल कटर से उसके दस टुकड़े कर दिए. थोड़ी देर बाद उसने इन टुकड़ों को लाल सूटकेस में रखा और कार से दिल्ली रोड पर निकल गया. उसने इन टुकड़ों को दिल्ली रोड पर जंगलों में फेंक दिया.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *