बेस प्राइज में GT को मिला चैंपियन टीम का कप्‍तान…नेहरा जी भी हैरानी, बोले-किसी भी हद तक जाते


नई दिल्‍ली: आईपीएल ऑक्‍शन के दौरान गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्‍तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को अपने पाले में करने में सफल रही. महज दो करोड़ के बेस प्राइज में विलियमसन को गुजरात ने खरीद लिया. हैदराबाद की टीम को आईपीएल फाइनल तक पहुंचाने वाले इस बल्‍लेबाज पर इस सीजन खरीदने के लिए किसी भी टीम ने दिलचस्‍पी नहीं दिखाई. यही वजह है कि हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने दो करोड़ के बेस प्राइज में उन्‍हें अपनी टीम के साथ जोड़ लिया.

जियो सिनेमा के लाइव शो के दौरान आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने इसपर कहा, “सच कहूं तो मुझे हैरानी हुई कि किसी भी फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन पर बोली नहीं लगाई. अगर वो इससे ज्‍यादा भी जाते तो निश्चित तौर पर हम उनके लिए जाते.”
” isDesktop=”true” id=”5107167″ >

केन विलियमसन की कप्‍तानी में ही बीते साल न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट चैंपियन बना था. आईपीएल 2022 से पहले हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ खर्च कर उन्‍हें रिटेन किया था. हैदराबाद इस आईपीएल ऑक्‍शन के दौरान सबसे बड़े पर्स के साथ मैदान में उतनी थी. विलियमसन से एक सीजन पहले इस फ्रेंचाइजी ने लंबे समय तक टीम का नेतृत्‍व करने वाले डेविड वार्नर को बाहर का रास्‍ता दिखाया था.

जिसके तुरंत बाद टी20 विश्‍व कप 2021 में वार्नर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पहली बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनाया.
” isDesktop=”true” id=”5107167″ >

आईपीएल 2022 में विलियमसन भी फ्लॉप रहे तो काव्‍या मारन एंड कंपनी ने उन्‍हें भी बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. अब ब्रायन लारा सनराइजर्स हैदराबाद के नए मुख्‍य कोच हैं. शायद केन विलियमसन की खराब फॉर्म के चलते ही इस आईपीएल ऑक्‍शन के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें खरीदने में दिलचस्‍पी नहीं दिखाई है.

Tags: Ashish nehra, Hardik Pandya, IPL 2023, IPL Auction, Kane williamson



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *