बिहार: स्कूल में मिला दुनिया का सबसे खतरनाक सांप, डंसते ही 10 सेकेंड में जमा देता है खून; देखें Video


संतोष कुमार गुप्ता/छपरा. सारण जिला के गरखा प्रखंड अंतर्गत महमदा गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल में खतरनाक सांप मिलने से हड़कंप मच गया. अजगर जैसा दिखने वाला मादा रसेल वाइपर स्कूल में घूम रही थी. लोग कई दिनों से सांप को बिल से निलकर घूमते देख रहे थे. इस पर जब स्कूल के शिक्षकों और बच्चों की नजर पड़ी तो वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते हीं वन विभाग के कर्मी किट के साथ सांप पकड़ने के लिए स्कूल पहुंचे.

जमीन की खुदाई कर सांप को बाहर निकाला गया. गर्भवती मादा रसेल वाइपर को देख कर सबके होश उड़ गए. वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि यह दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक सांप है. जिसके काटने से तुरंत मृत्यु हो जाती है. इसके जहर में हिमोटोक्सिन की मात्रा अधिक होती है. यही इसको खतरनाक सांप बनाता है.

लोग जिसे समझ रहे थे अजगर वह निकला खतरनाक रसेल वाइपर सांप
विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि कई दिनों से सांप को स्कूल के कैंपस के पास देखते थे. सांप को बाहर देखा तो लोगों को लगा कि अजगर सांप है. सांप को देखकर सभी लोग डर गए. इलाके में इस प्रजाति के और सांप हो सकते हैं. सांप को पकड़ने के लिए तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई. इसके बाद वन विभाग केस्नेक कैचर कर्मचारी मनीष कुमार ने रसेल वाइपर को पकड़ लिया. मनीष कुमार ने बताया कि यह सांप काफी खतरनाक होता है और इसके काटने से तुरत इंसान की मौत हो जाती है. उन्होंने बताया कि अजगर जैसा दिखने वाला सांप मादा रसेल वाइपर है. जिसे पकड़ लिया गया है और इसे इसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा.

एक बार से 40 बच्चे तक जन्म दे सकती है मादा रसेल वाइपर
वन विभाग के कर्मचारियों ने लोगों से अपील की है कि अजगर जैसा दिखने वाला सांप दिखे तो पहले वन विभाग को सूचित करें. तभी उसके साथ छेड़छाड़ करें अन्यथा इंसानी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है. रसेल वाइपर की लंबाई चार फीट तक हो सकती है. इसके मुंह की लम्बाई व चौड़ाई मात्र 2 इंच की होती है. चेतावनी के रूप में यह सीटी जैसा की आवाज निकलता है.

10 सेकेंड में मौत
अन्य सांप की प्रजातियों के विपरीत यह 35 से 40 बच्चे को बरसात के सीजन के बाद देती है. इसके जहर में हिमोटोक्सिन होता है. इस कारण किसी को डंसने के 10 सेकेंड बाद ही खून के थक्के बनना शुरू हो जाते हैं. रसेल वाइपर के द्वारा काटे अंग तेजी से सड़ना शुरू हो जाता है. इसके काटने से अगर इंसान बच भी जाय तो दिव्यांग हो जाना सुनिश्चित है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 16:17 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *