बिलासपुर में 2 पूजा समितियों के बीच हुई झड़प का वीडियो सांप्रदायिक ऐंगल के साथ वायरल

[ad_1]

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग ट्रक पर पत्थर-लाठियां बरसा रहे हैं. ये वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का बताते हुए शेयर किया जा रहा है. वायरल मेसेज के मुताबिक, हिन्दू देवी दुर्गा के विसर्जन के वक़्त कथित रूप से हिंदुओं पर तलवार, लाठी, डंडे और रॉड से हमला किया गया. दरअसल नवरात्रि के बाद हिन्दू देवी दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है. गौर करें कि वायरल मेसेज में हिंदुओं पर हमला होने की बात कही गई है. यानी, यूज़र्स ये हमला किसी और धर्म के लोगों द्वारा किये जाने की बात कर रहे हैं.

ट्विटर यूज़र विष्णु कुमार मिश्रा ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 385 बार रीट्वीट किया जा चुका है. (आर्काइव लिंक)

ट्विटर यूज़र ‘योगी योगेश अग्रवाल (धर्मसेना)’ ने ये वीडियो ऐसे ही दावे के साथ ट्वीट किया. साथ में ये भी लिखा कि अपने ही देश में तीज-त्योहार मनाने पर कब तक हिंदुओं को पीटा जाएगा? (आर्काइव लिंक)

और भी कई ट्विटर यूज़र्स ने ये वीडियो ट्वीट किया है. (लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ेसबुक पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.


फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने मामले की छानबीन करते हुए की-वर्ड्स सर्च किया. हमें न्यूज़18 की एक रिपोर्ट मिली. इस आर्टिकल में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि 7 अक्टूबर को बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के वक़्त 2 दुर्गा पूजा कमिटीयों के बीच बवाल हुआ था. इस दौरान, दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी-पत्थरों से हमला किया था. पुलिस के मुताबिक, ये बवाल कौन पहले दुर्गा विसर्जन के लिए जायेगा, इस मामले पर हुआ था.


मीडिया संगठन ANI ने भी इस वीडियो के बारे में बताते हुए ट्वीट किया. ट्वीट थ्रेड में ASP राजेन्द्र जायसवाल के हवाले बताया गया है कि ये विवाद 2 दुर्गा पूजा कमिटियों के बीच हुआ था. और पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान देवकीनंदन चौक से लेकर जूना बिलासपुर तक झांकियां निकल रही थी. इस बीच शनिचरी बाज़ार और कुदुदंड दुर्गोत्सव समिति के लोगों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया. रिपोर्ट के मुताबिक, “विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ़ केस दर्ज कराया है. पहले पक्ष से अभिजीत तिवारी ने हिमांशु राय, शैलेष, पारस सहित अन्य के खिलाफ़ केस दर्ज कराया है तो दूसरे पक्ष से शैलेष कश्यप ने नवीन तिवारी, विजय गुप्ता और अन्य के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराया है.”

यानी, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 2 दुर्गा पूजा कमिटियों के बीच हुए टकराव का वीडियो, सोशल मीडिया पर ‘हिंदुओं पर हमला’ बताते हुए शेयर किया गया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *