बाजवा की बहू बनने से नौ दिन पहले ही बनी अरबपति, छह साल में मालामाल हो गया पाकिस्तानी आर्मी चीफ का परिवार, बड़ा खुलासा


इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के करीबी और दूर के रिश्तेदारों ने नए अंतरराष्ट्रीय बिजनेस शुरू किए, विदेशों में पैसे जमा किए और दूसरे देशों में संपत्तियां खरीदीं। लाहौर की एक युवती पाकिस्तानी आर्मी चीफ की बहू बनने से नौ दिन पहले अरबपति बन गई, जबकि उसकी बाकी तीन बहनें ज्यों की त्यों रह गईं। पिछले छह साल के दौरान बाजवा के परिवार की, पाकिस्तान के भीतर और बाहर ज्ञात प्रॉपर्टी और बिजनेस की मौजूदा मार्केट वैल्यू 12.7 बिलियन रुपए से अधिक है। रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले बाजवा के परिवार की संपत्तियों के लेकर ये दावे पाकिस्तानी खोजी वेबसाइट FactFocus ने किए हैं।

वेबसाइट के अनुसार, इस युवती, महनूर साबिर, के नाम पर 2 नवंबर 2018 को शादी से नौ दिन पहले 23 अक्टूबर 2018 को गुजरांवाला में आठ डीएचए प्लॉट बैक-डेट में आवंटित किए गए। पाकिस्तान में यह तभी संभव है जब किसी के पास डीएचए (Defence Housing Authority) की अधिग्रहित जमीन का स्वामित्व हो। 2018 में इसी दिन यह युवती 2015 की बैक-डेट पर एक कॉन्स्टिट्यूशन वन ग्रैंड हयात अपार्टमेंट की मालकिन भी बनी। बाजवा के परिवार ने युवती के पिता और लाहौर के साबिर ‘मिठू’ हमीद के साथ बिजनेस भी शुरू किए। उसी साल हमीद ने पाकिस्तान के बाहर पैसे ट्रांसफर किए और विदेशों में संपत्ति खरीदना शुरू कर दिया।

पाकिस्तान का अगला आर्मी चीफ कौन होगा? 3 और 4 के बाद लकी साबित होगा ‘नंबर-5’? जानें क्या है नंबरों का राज
अरबपति हो चुकी हैं बाजवा की पत्नी
फैक्ट फोकस ने दावा किया कि बाजवा की पत्नी आयशा भी अरबपति बन चुकी हैं। उन्होंने गुलबर्ग ग्रीन्स इस्लामाबाद और कराची में बड़े फार्महाउस, लाहौर में कई प्लॉट, डीएचए स्कीम में कमर्शियल प्लॉट और प्लाजा खरीदे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बाजवा के आर्मी चीफ रहते हुए उनकी पत्नी डीएचए लाहौर के फेज IV और फेज VI में दो कमर्शियल प्लाजा की मालकिन बनीं। उनकी पत्नी के अमेरिकी खातों में करीब आधा मिलियन डॉलर पैसे जमा हैं।

संपत्ति छिपाने के लिए पत्नी को मिली चेतावनी
एफबीआर (Federal Board of Revenue) रेकॉर्ड बताते हैं कि अपनी संपत्ति की जानकारी छिपाने के लिए जनरल की पत्नी को कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। फैक्ट फोकस के अनुसार इन रेकॉर्ड्स का ब्योरा फॉलो-अप रिपोर्ट में जारी किया जाएगा। वेबसाइट का दावा है कि बाजवा के परिवार ने 2018 में एक तेल कारोबार की शुरुआती की, Taxx Pakistan, जिसका हेडक्वार्टर दुबई में था। कुछ ही महीनों में यह बिजनेस पूरे पाकिस्तान में फैल गया।

नया आर्मी चीफ खोज रहा पाकिस्तान
बाजवा के परिवार की संपत्ति को लेकर पाकिस्तानी वेबसाइट ने कई बड़े दावे किए हैं, जिनकी पुष्टि नहीं की जा सकती। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब जनरल बाजवा के पास बतौर सेना प्रमुख सिर्फ नौ दिनों का कार्यकाल बचा है। पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की तलाश की जा रही है और यह नियुक्ति पहले ही विवादों में आ चुकी है। इमरान खान का आरोप है कि शहबाज शरीफ लंदन में अपने बड़े भाई नवाज शरीफ के इशारों पर अपने किसी अधिकारी को सेना की कमान सौंपना चाहते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *