बक्सर से कुख्यात नक्सली गोपाल गिरफ्तार, बिहार सरकार ने रखा था एक लाख का इनाम


हाइलाइट्स

बक्सर से गिरफ्तार किये गए नक्सली गोपाल दास की पुलिस को काफी लंबे वक्त से तलाश थी
पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ करने में लगी है
गोपाल दास को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दबोचा

मुंगेर. बिहार की मुंगेर पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. बिहार सरकार द्वारा घोषित एक लाख रुपए के इनामी और कुख्यात हार्डकोर नक्सली गोपाल दास को बक्सर स्टेशन के आसपास से गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश पर एएसपी अभियान कुणाल कुमार व बिहार एसटीएफ विशेष टीम के द्वारा ये गिरफ्तारी की गई. इसकी जानकारी एएसपी अभियान कुणाल कुमार एवं हवेली खड़गपुर डीएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

इस दौरान एएसपी अभियान ने बताया कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली ने वर्ष 2018 में मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के चार मजदूरों का फिरौती के लिए अपहरण किया था, साथ ही साथ कंपनी के चार पोकलेन, दो हाईवा एवं एक मोटरसाइकिल को जला दिया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध हवेली खड़गपुर थाना सहित अन्य कई थानों में भी एक दर्जन से अधिक कांड में नाम दर्ज है. खड़गपुर डीएसपी राकेश कुमार ने इस मामले में बताया कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली गोपाल दास सहित अन्य नक्सली के द्वारा अकबरनगर-शाहकुंड मार्ग में बीएमपी कैंप पर नक्सली हमला किया गया था.

खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दस साल पहले नक्सलियों ने यात्री शेड में चल रहे अस्थायी बीएमपी कैंप पर हमला किया था, वहीं गोपाल दास सहित अन्य नक्सलियों के द्वारा अंधाधुंध गोलियां दागते हुए धावा बोला गया था. इस हमले में तब संतरी ड्यूटी में मौजूद तीन सिपाही गोली लगते ही गिर पड़े थे. इस दौरान नक्सलियों के द्वारा चार सेल्फ लोडिंग राइफल, दो स्टेनगन, चार हैंड ग्रेनेड, करीब छह सौ चक्र कारतूस आदि लूट लिए गए थे. एक-दो जवानों के हथियार इसलिए तब बच गए थे कि उन्हें बिस्तर के अंदर छिपा रखा था.

घटना के चश्मदीद बीएमपी हवलदार गोवर्धन झा के फर्द बयान पर 50 अज्ञात नक्सलियों पर दर्ज किया गया था, जिसमें हार्डकोर नक्सली बीरबल मुर्मू, भीम तूरी, सुरेश कोड़ा जैसे नाम भी सामने आए. सभी पर आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है. इस मौके पर बिहार पुलिस सहित एसटीएफ जवान मौजूद थे.

Tags: Bihar News, Buxar news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *