फेक न्यूज एक्सपोज: PM मोदी ने कैमरे का लैंस कवर हटाए बिना खींची चीतों की तस्वीर? जानिए इस वायरल PHOTO का सच


  • Hindi News
  • No fake news
  • PM Modi Took A Picture Of Cheetahs Without Removing The Lens Cover From The Camera? Know The Truth Of This Viral Photo

एक घंटा पहले

क्या हो रहा है वायरल : 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा था। इस दौरान उन्होंने कैमरे से चीतों की तस्वीरें भी खींची थी। अब सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है।
इसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी कैमरे से फोटो खींच रहे हैं, लेकिन कैमरे के लेंस में ढक्कन लगा हुआ है। पीएम मोदी की इस को तस्वीर को कई कांग्रेस नेताओं ने शेयर किया। कांग्रेस विधायक विरेंद्र चौधरी ने फोटो शेयर कर लिखा- ऐसे बंद कैमरे से कौन फोटो खींचता है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़े। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वाट्स एप करें – 7879152202

और सच क्या है?

  • वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें पीएम मोदी की रियल फोटो कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिली।
  • 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आजाद किया। उन्होंने बॉक्स खोलकर 2 चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा।
  • चीतों के बॉक्स से बाहर आते ही पीएम मोदी ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया और उनकी कुछ तस्वीरें भी खीचीं।
  • पड़ताल के दौरान हमें पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मिला।

  • पीएम मोदी की वायरल और रियल फोटो को एक साथ देखने पर पता चलता है कि वायरल फोटो एडिटेड है। पीएम मोदी की रियल फोटो में देखा जा सकता है कि उनके हाथ में जो कैमरा है, उसमें लैंस कवर नहीं लगा है।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी वायरल हो रही फोटो एडिटेड यानी फेक है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *