फेक न्यूज एक्सपोज: हिंदू प्रेमिका का गला रेतकर मुस्लिम युवक बोला- बेवफाई नहीं करने का; जानिए इस वायरल VIDEO का सच


  • Hindi News
  • No fake news
  • By Slitting The Throat Of The Hindu Girlfriend, The Muslim Youth Said Not To Commit Infidelity; Know The Truth Of This Viral Video

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : श्रद्धा मर्डर केस के बाद लव जिहाद एक बार फिर सुर्खियों में है। लव जिहाद के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। एक शख्स युवती का मर्डर करने के बाद वीडियो बनाते हुए बोल रहा है- ‘बेवफाई नहीं करने का…’ इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- ‘बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है।’.

वीडियो में आगे वह शख्स रजाई उठाकर खून से लथपथ युवती को दिखा रहा है। दावा किया जा रहा है कि जबलपुर का ये मामला लव जिहाद का है। जहां मेखला रिसोर्ट में हिंदू युवती का गला रेतने के बाद मुस्लिम युवक बोला- बेवफाई नही करने का।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें – 7879152202

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। ये मामला लव जिहाद का नहीं और ना ही वीडियो में दिख रहा शख्स मुस्लिम है।
  • दरअसल, मंगलवार (8 नवंबर) को जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट के रूम नंबर 5 में रजाई में लिपटा युवती का शव मिला था। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान 21 साल की शिल्पा झारिया के रूप में हुई है।
  • मर्डर के 4 दिन बाद युवक का एक VIDEO सामने आया। जिसे आरोपी युवक ने रिसॉर्ट के कमरा नंबर-5 में बनाया था। VIDEO में वो गुस्से में कहता है कि ‘बेवफाई नहीं करने का…’ इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- ‘बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है।
  • इसके बाद आरोपी के दो वीडियो और सामने आए। इनमें से एक में वह वारदात करने की वजह बताते हुए शिल्पा को पैसों के लिए ब्लैकमेल करने वाली बता रहा है।
  • पुलिस ने अब तक आरोपी अभिषेक के पार्टनर जितेंद्र कुमार को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी ने भास्कर को बताया कि बिहार के अलावा एम.पी, महाराष्ट्र और गुजरात में भी एक टीम अभिजीत पाटीदार को तलाश कर रही हैं।
  • इस मामले से जुड़ी पूरी खबर भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर पब्लिश की थी। इस मर्डर केस की फॉलो अप स्टोरी यहां पढ़ें….
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *