फेक न्यूज एक्सपोज: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिखा पाकिस्तान का झंडा? जानिए इस वायरल VIDEO का सच


  • Hindi News
  • No fake news
  • Pakistan Flag Shown In Rahul Gandhi’s India Jodo Yatra? Know The Truth Of This Viral Video

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के नाम से रैली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ हाथ में इस्लामिक झंडा लेकर रैली निकाल रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का है। जहां लोगों ने पाकिस्तान के झंडे लहराए।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें – 7879152202

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ झंडे के साथ एक बैनर लेकर चल रही है। इस बैनर पर राहुल गांधी की फोटो के साथ लिखा है- राहुल जी लीडर ऑफ डेमोक्रेटिक इंडिया और इस बैनर में नीचेे लिखा है- (IUML) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग।
  • पड़ताल के अगले चरण में हमने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के झंडे की फोटो गूगल पर सर्च की। सर्च करने पर हमें पता चला कि वीडियो में दिख रहा हरे रंग का झंडा IUML का ही फ्लैग है।
  • पड़ताल के दौरान हमने IUML और पाकिस्तान के झंडे को कंपेयर किया।
  • पड़ताल के दौरान हमें ये वीडियो मुस्लिम यूथ लीग गुरूवायूर के फेसबुक पेज पर भी मिला।

  • 26 सितंबर को शेयर हुए इस वीडियो के साथ लिखा है- भारतीय नायक का स्वागत करने के लिए मुस्लिम लीग पट्टांबी निर्वाचन क्षेत्र। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। वीडियो में लोगों के हाथ में दिख रहा झंडा पाकिस्तान का नहीं बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) का है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *