फेक न्यूज एक्सपोज: राशिद ने श्रद्धा हत्याकांड में आफताब का समर्थन किया? जानें वायरल VIDEO का सच


  • Hindi News
  • No fake news
  • Rashid Khan Of Bulandshahr Supported Aftab In Shraddha Murder Case? Know The Truth Of This Viral Video

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से राशिद खान नाम के एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की हाथ में माइक लिए युवक से बात कर रही है। युवक ने बोला- जब आदमी का दिमाग खराब होता है, तो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। लड़की ने सवाल पूछा कि अगर मूड खराब होगा, तो क्या मार देंगे।

इसके जवाब में युवक बोला- मूड खराब होता, तो आदमी 35 की जगह 36 टुकड़े भी कर देता है। लड़की ने पूछा- यह ट्रेनिंग कहां से मिलती है। युवक बोला- चाकू लो और काटते चले जाओ। लड़की ने पूछा- लगता है आपको एक्सपीरियंस है। युवक बोला- हां बिल्कुल है, इसमें कौन सा बहुत समय लगता है।

राशिद खान ने किया अफताब का समर्थन
वीडियो में युवक ने आगे बताया कि उसका नाम राशिद खान है और वो यूपी के बुलंदशहर से है। युवक से जब पूछा गया कि क्या अफताब ने सही किया। इसके जवाब में उसने बोला कि लड़की की भी गलती रही होगी, सही किया होगा। आराम से 35 टुकड़े कर दिए होंगे।

श्रद्धा हत्याकांड में आफताब का समर्थन करने पर राशिद खान का ये वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया। एक यूजर ने लिखा- श्रद्धा मर्डर केस पर कुछ शान्तिप्रिय लोग मीम बना रहे हैं कुछ शान्तिप्रिय आफताब को हीरो बता रहे हैं। अब बुलन्दशहर के राशिद खान उस खून को उचित बता रहे हैं एक सवाल- इस सोच को कैसे डिफेंड करेंगे।

और सच क्या है?

  • श्रद्धा हत्याकांड में आफताब का समर्थन करने वाले को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक का नाम राशिद नहीं, बल्कि विकास कुमार है।
  • विकास ने बुधवार को दिल्ली में हुए एक टॉक शो में ये विवादित बयान दिया था। वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने उसको बुलंदशहर के सिकंदराबाद से गिरफ्तार किया।
  • पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अब वो अपने बयान के लिए माफी मांग रहा है। वो बोल रहा है, मुझे क्या पता था बयान देने के बाद मेरी फिल्म बन जाएगी? पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
  • पुलिस की गिरफ्त में आते ही विकास के सुर बदल गए। उसने कहा- मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। जब मैं ये बोल रहा था तब तो लोग वहां हंस रहे थे। इसलिए मुझे जोश आ गया और मैं बोलता चला गया। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।
  • विकास कुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। काम लेने के लिए उसने अपना नाम राशिद रख लिया। उसके ऊपर बुलंदशहर में 3 और नोएडा में चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने के 2 केस दर्ज हैं। इस मामले से जुड़ी पूरी खबर भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर पब्लिश की है।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो में अफताब का समर्थन करने वाले युवक का नाम राशिद खान नहीं बल्कि विकास कुमार है।

एक और हिंदू लड़की हुई लव जिहाद का शिकार, सूटकेस में मिली लाश? जानिए इस वायरल PHOTO का सच

क्या हो रहा है वायरल : श्रद्धा मर्डर केस के बाद लव जिहाद एक बार फिर सुर्खियों में है। लव जिहाद के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। एक शख्स युवती का मर्डर करने के बाद वीडियो बनाते हुए बोल रहा है- ‘बेवफाई नहीं करने का…’ इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- ‘बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है। इस वीडियो का सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

हिंदू प्रेमिका का गला रेतकर मुस्लिम युवक बोला- बेवफाई नहीं करने का; जानिए इस वायरल VIDEO का सच

क्या हो रहा है वायरल : श्रद्धा मर्डर केस के बाद लव जिहाद एक बार फिर सुर्खियों में है। लव जिहाद के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। एक शख्स युवती का मर्डर करने के बाद वीडियो बनाते हुए बोल रहा है- ‘बेवफाई नहीं करने का…’ इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- ‘बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है। इस वीडियो का सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *