फेक न्यूज एक्सपोज: पुलिस को बेरोजगार युवाओं पर लाठी बरसाते देख खुश हुए CM शिवराज? जानिए इस वायरल VIDEO का सच


  • Hindi News
  • No fake news
  • CM Shivraj Happy To See Police Raining Sticks On Unemployed Youth? Know The Truth Of This Viral Video

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सीएम शिवराज टीवी पर पुलिस को लोगों पर लाठी चार्ज करते हुए देख रहे हैं और मुस्कराते रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर लोग सीएम शिवराज से नाराजगी जता रहे हैं।

यूजर्स ने लिखा- देश के बेरोजगार युवाओं पर सरकारी पुलिस लाठियां बरस रही है और उस पर हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मुस्कुरा कर आनंद ले रहे हैं। यह इस देश के युवाओं को देखना चाहिए समझना चाहिए कि हमारे सरकार में बैठे नुमाईंदे किस तरह की सोच और विचार रखते हैं।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें – 7879152202

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये वीडियो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ही सोशल मीडिया अकाउंट पर मिली।

  • सीएम शिवराज के ऑफिशियल फेसबुक पेज से ये वीडियो 27 जून 2021 को शेयर हुआ था। इसमें देखा जा सकता है कि सीएम शिवराज TV पर लाठीचार्ज का वीडियो नहीं बल्कि PM मोदी के मन की बात का वीडियो देख रहे हैं।
  • इस वीडियो को शेयर कर सीएम शिवराज ने लिखा था- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के डुलारिया गांव के लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे। अनेक भ्रम और डर उनके मन में था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बहुत सरल शब्दों में गांव के राजेश हिराने और किशोरी लाल से बात की।
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने श्री राजेश जी और श्री किशोरी लाल जी के माध्यम से अत्यंत सरल शब्दों में तथ्यों के साथ ग्रामवासियों को समझाया, भ्रम दूर किये और वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया।
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से डुलारिया गांव के 126 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं, बाकी भी लगाने को तैयार हैं, उन्हें भी वैक्सीन लगाई जायेगी।
  • सीएम शिवराज के फेसबुक पेज से शेयर की गई रियल वीडियो को देखने पर पता चलता है कि वायरल वीडियो में TV पर चल रहे वीडियो क्लिप को एडिट किया गया है।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वीडियो को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *