फेक न्यूज एक्सपोज: छत्तीसगढ़ में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंदुओं पर हुआ हमला? जानिए इस वायरल VIDEO का सच


  • Hindi News
  • No fake news
  • Attack On Hindus During Durga Idol Immersion In Chhattisgarh? Know The Truth Of This Viral Video

एक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता कि दुर्गा जी की प्रतिमा को ले जा रही गाड़ी और डीजे पर कुछ लोग डंडे-पत्थर बरसा रहे हैं। इस सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है। जहां कुछ लोगों ने हिंदुओं पर हमला कर दिया।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। वायरल वीडियो, फोटो या मैसेज का सच जानने के लिए वॉट्सऐप करें – 7879152202

और सच क्या है?

  • 7 अक्टूबर की सुबह का ये घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की है। दरअसल, दुर्गा विसर्जन के दौरान दो समितियों के बीच झड़प के बाद भीड़ ने जमकर पथराव कर वाहनों में तोड़फोड़ कर दी थी।
  • शनिचरी बाजार और कुदुदंड दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों के बीच सुबह करीब 4 बजे विवाद में मारपीट हो गई। इसके करीब 6 बजे फिर से दूसरे पक्ष ने बदला लेने की नियत से हमला कर दिया। दनों पक्ष पहले आगे जाने की बात पर अड़े थे, जिसके चलते यह विवाद हुआ।
  • विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया। पहले पक्ष से अभिजीत तिवारी ने हिमांशु राय, शैलेष, पारस सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है तो दूसरे पक्ष से शैलेष कश्यप ने नवीन तिवारी, विजय गुप्ता और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
  • इस मामले से जुड़ी पूरी खबर 3 दिन पहले भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर पब्लिश की थी।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो में दिख रहा मामला सांप्रदायिक नहीं है।
  • इस घटना में हिंदुओं को टारगेट कर उन पर हमला नहीं किया गया है बल्कि हिंदू समुदाय के ही दो पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर हमला किया।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *