प्रेग्‍नेंसी के इस हफ्ते तक भी नहीं सुनाई दे रही बेबी के दिल की धड़कन, तो समझ लें खतरे में है बच्‍चा

[ad_1]

कंसीव करने से लेकर डिलीवरी के आखिरी हफ्तों तक गर्भ में बेबी का विकास लगातार होता रहता है। पहले हफ्ते से लेकर आखिरी कुछ हफ्तों तक बेबी के शरीर के महत्‍वूपर्ण अंगों और कार्यों को विकास होता है। किसी हफ्ते में बेबी के हाथ बनने शुरू होते हैं, तो किसी सप्‍ताह में उसके मस्तिष्‍क का विकास होता है। बेबी की डेवलपमेंट में हार्टबी यानि दिल की धड़कन चलना भी एक महत्‍वूपर्ण माइलस्‍टोन होता है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि किस सप्‍ताह से शिशु के दिल की धड़कन चलनी शुरू होती है।

किस हफ्ते में शुरू होती है हार्टबीटकिस हफ्ते में शुरू होती है हार्टबीट

किस हफ्ते में शुरू होती है हार्टबीटकिस हफ्ते में शुरू होती है हार्टबीट

प्रेग्‍नेंसी के आठवें हफ्ते से पहले डॉक्‍टर भ्रूण को एम्ब्रियो कहते हैं। गर्भावस्‍था के 5 से 6 हफ्ते के आसपास बेबी के कार्डियक टिश्‍य पल्‍स करने शुरू करते हैं और अल्‍ट्रासाउंड में हार्टबीट सुनाई देना शुरू होती है। हालांकि, दिल अभी तक विकसित नहीं हुआ होता है, लेकिन फिर भी धड़कन सुनाई दी जा सकती है। प्रेग्‍नेंसी के 10वें हफ्ते तक बेबी का हार्ट पूरी तरह से विकसित हो चुका होता है।

क्‍या कहते हैं इसे

क्‍या कहते हैं इसे

चूंकि, हार्ट अभी पूरी तरह से डेवलप नहीं हुआ होता है, इसलिए अमेरिकन कॉलेज ऑफ ऑब्‍स्‍टेट्रिक्‍स एंड गायनेकोलॉजिस्‍ट द्वारा इसे कार्डियक एक्टिविटी बताया गया है। उनके अनुसार यह बेबी की हार्टबीट नहीं होती है।

फोटो साभार : pexels

क्या सुनाई देता है

क्या सुनाई देता है

जो अल्‍ट्रासाउंड में गर्भवती महिला को बच्‍चे की दिल की धड़कन के रूप में सुनाई देता है, वो अल्‍ट्रासाउंड मशीन द्वारा इलेक्‍ट्रॉनिक इंप्लिसस से फीटिल कार्डियक एक्टिविटी को साउंड के रूप में सुनना है। इसे हार्टबीट के रूप में पहचाना जाता है। बेबी के विकास में हार्ट सबसे पहली संरचनाओं में से एक है क्‍योंकि यह ऑक्‍सीजन युक्‍त खून और पोषक तत्‍व अन्‍य विकसित होने वाले अंगों तक पहुंचाता है।

अगर हार्टबीट सुनाई ना दे तो

अगर हार्टबीट सुनाई ना दे तो

हो सकता है कि आपको अपने पहले अल्‍ट्रासाउंड में बेबी की हार्टबीट सुनाई ना दे। यह किसी समस्‍या का संकेत नहीं है। डॉक्‍टर इसके 1 से 2 हफ्ते के बाद दोबारा अल्‍ट्रासाउंड के लिए कह सकते हैं। टिप्‍ड यूट्रस, पेट का साइज बड़े होने पर हो सकता है कि बेबी की दिल की धड़कन सुनाई ना दे।

हार्ट बीट सुनाई ना देने पर डॉक्‍टर फीटल मेजरमेंट लेते हैं। 1999 में यूनाइटेड किंगडम में 325 महिलाओं पर किए गए अध्ययन से पता चला कि अगर 6 सप्ताह में दिल की धड़कन का पता चलता है, तो गर्भावस्था के जारी रहने की 78 प्रतिशत संभावना होती है। 8 सप्ताह में, 98 प्रतिशत संभावना होती है, और 10 सप्ताह के बाद यह 99.4 प्रतिशत हो जाती है।

फोटो साभार : pexels

FAQ

faq

पेट में बच्‍चे की हार्टबीट कितनी होनी चाहिए

hopkinsmedicine.org के अनुसार सामान्‍य तौर पर फील हार्ट रेट 110 से 160 बीट प्रति मिनट होना चाहिए। यह 5 से 25 बीट प्रति मिनट में अलग हो सकता है। बेबी के गर्भाशय की कंडीशन के आधार पर फीटल हार्ट रेट में बदलाव आ सकता है। अगर बेबी का हार्ट रेट नॉर्मल नहीं है, तो इसका मतलब है कि बच्‍चे को पर्याप्‍त ऑक्‍सीजन नहीं मिल पा रहा है या कोई समस्‍या है।
बेबी की हार्टबीट कैसे सुनाई देती है?
10वें हफ्ते तक हर प्रीनेटल विजिट पर गायनेकोलॉजिस्‍ट फीटल डॉपलर से शिशु की हार्टबीट चेक करते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से दर्द रहित होती है।
चौथे हफ्ते में गर्भ के अंदर इतना बड़ा हो चुका होता है बेबी, इस समय छोटी-सी गलती भी कर सकती है अंगों को डैमेज

नोट : अगर आपकी भी कोई प्रेग्‍नेंसी प्रॉब्‍लम या कॉम्प्लिकेशन है जिस पर आप गायनेकोलॉजिस्‍ट की सलाह या एक्‍सपर्ट एडवाइस लेना चाहती हैं, तो उसे [email protected] पर भेज सकती हैं। आपकी पहचान गुप्त ही रखी जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *