पृथ्वी शॉ का चयन नहीं होने पर भड़का पूर्व दिग्गज, बोला- कोच और सेलेक्टर्स का काम सिर्फ टीम सेलेक्ट करना नहीं


हाइलाइट्स

पृथ्वी शॉ भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं
‘पृथ्वी शॉ को सही रास्ता दिखाने की जरूरत’

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. एक बार फिर भारतीय टीम के विस्फोटक बैटर पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं मिली. उन्हें सेलेक्टर्स ने एक बार फिर अनदेखा किया. उनके चयन नहीं होने से भारतीय टीम के पूर्व सलामी बैटर गौतम गंभीर भी नाराज हैं. उन्होंने कोच और चयनकर्ताओं से पृथ्वी शॉ को सही रास्ते पर लाने का आग्रह किया है.

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,” वहां कोच किस लिए हैं, वहां चयनकर्ता किस लिए हैं. उनका काम सिर्फ टीम को सेलेक्ट करना नहीं ,बल्कि एक खिलाड़ी को तैयार करना भी है. खास कर पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी को सही रास्ते पर लाने की कोशिश करनी चाहिए. यह मैनेजमेंट का काम है. उनका काम सिर्फ एक मैच के लिए किसी खिलाड़ी तैयार करना या प्रैक्टिस सीजन में मदद करना नहीं है.”

गंभीर ने आगे कहा,” जो खिलाड़ी सही रास्ते पर नही हैं. उन्हें हमेशा टीम के आस-पास रखना चाहिए. ताकि उनकी बेहतर तरीके से निगरानी की जा सके. अगर आप देश के लिए खेलने के लिए समर्पित हैं तो आपको सही मापदंड करने की जरूरत है. भले ही वह फिटनेस हो या अनुशासन.”

ऋषभ पंत को लेकर जॉनी बेयरस्टो ने की लोगों से खास अपील, बोले- आप लोग उन्हें…

रोहित के साथ कौन करेगा पारी की शुरुआत? गंभीर ने सुझाया इस खिलाड़ी का नाम

पृथ्वी शॉ का अभी तक का इंटरनेशनल करियर

पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 9 इनिंग्स में 42.38 के औसत से 339 रन बनाए है. उनके नाम 1 शतक भी है. उनका उच्चतम स्कोर 134 का है. वनडे मैचों की बात करें तो शॉ ने 6 मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान उनके बल्ले से 189 निकले है. उनका औसत 31.5 का रहा है जबकि 49 उच्चतम स्कोर रहा है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में मात्र एक मैच खेला है. श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे.

Tags: Gautam gambhir, IND vs SL, Prithvi Shaw



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *