पुरानी चीजों को रिपीट करने में आती है शर्म? नीता अंबानी के बेटे की सगाई की इस तस्वीर से लें सीख


कई महिलाओं को आपने ये कहते सुना होगा कि अरे ये साड़ी तो मैंने उस फंक्शन में पहनी थी, इसे वापस कैसे पहन सकती हूं? नया नेकपीस तो लेना पड़ेगा, ये वाला सेट तो मैं दो बार पहन चुकी हूं। ये वो स्थिति होती है, जो ज्यादातर पुरुषों के समझ से परे है, लेकिन अगर आप महिला हैं और इस लेख को पढ़ रही हैं, तो आप आसानी से समझ सकती हैं कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं?

हालांकि, ऐसी महिलाएं जो कपड़ों से लेकर जूलरी को दोहराने में शर्म या असहज महसूस करती हैं, वो नीता अंबानी की उन तस्वीरों से सीख ले सकती हैं, जो उनके बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के दिन ली गई थीं। (फोटो साभार: योगेन शाह और इंस्टाग्राम@abujanisandeepkhosla)

स्टनिंग घाघरे में हुई थीं तैयार

स्टनिंग घाघरे में हुई थीं तैयार

नीता अंबानी अपने छोटे बेटे की जिंदगी के इस खास मौके पर बेहद खूबसूरत लगी थीं। उन्होंने बेज गोल्डन कैलेंडर घाघरा पहना था। इसे जरदोजी और चिकनकारी कढ़ाई से सजाया गया था। वहीं पटोला रेशम और क्रिस्टल्स व सीक्वन वर्क इसे इवेंट परफेक्ट बना रहा था।

ऑरेंज रॉ सिल्क ब्लाउज और पटोला दुपट्टा भी ओवरऑल लुक को और सुंदर टच देते नजर आए। (फोटो साभार: योगेन शाह और इंस्टाग्राम@abujanisandeepkhosla)

हीरों से सजे हार ने खींचा ध्यान

हीरों से सजे हार ने खींचा ध्यान

इस पूरे लुक को स्टनिंग फिनिशिंग टच नीता अंबानी के गले में सजा हार दे रहा था। लेयर्ड नेकलेस में कीमती और हाइ क्वॉलिटी के हीरे लगे थे, जो लुक में ब्लिंग एलिमेंट को और बढ़ा गए। हालांकि, इस हार से जुड़ी एक खास डीटेल थी, जो बहुत कम लोगों ने नोटिस की। (फोटो साभार: योगेन शाह और इंस्टाग्राम@abujanisandeepkhosla)

क्यों खास था ये हार?

क्यों खास था ये हार?

आपको शायद मालूम न हो, लेकिन नीता ने जो हार पहना था, उसे शायद आप पहले भी देख चुके होंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि ईशा अंबानी ने अपनी शादी में इसी स्टनिंग डायमंड पीस को पहना था। उनका ब्राइडल नेकलेस इस बार नीता ने रिपीट किया और उससे ट्रडिशनल लुक को स्टनिंग बना दिया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@ abujanisandeepkhosla,vardannayak)

ये बात रखती है अहमियत

ये बात रखती है अहमियत

नीता अंबानी ने जिस तरह से इस डायमंड नेकपीस को साड़ी के साथ पेयर किया, वो ओवरऑल लुक को ऐसा अपीलिंग बना गया कि किसी का ध्यान ही नहीं गया कि उन्होंने नेकलेस रिपीट किया है। दरअसल, मायने भी यही रखता है।

आप अपने किसी भी पुराने लहंगे, साड़ी या फिर गहनों को बिल्कुल रिफ्रेशिंग एंड न्यू लुक दे सकती हैं। बस जरूरत है तो अपने ओवरऑल लुक को इस तरह से प्लान करने की कि वो पुराना पीस भी नया लगने लगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@ sandeepkhosla, mickeycontractor)

कुछ टिप्स जो आ सकते हैं काम

कुछ टिप्स जो आ सकते हैं काम
  • पुरानी साड़ी में नई बॉर्डर जोड़कर आप उसे एकदम न्यू लुक दे सकती हैं।
  • साड़ी के साथ मॉर्डन या न्यू स्टाइल का ब्लाउज भी पूरे लुक को नया बना देगा।
  • लहंगे को भी आप नई चुन्नी व ब्लाउज के साथ नया लुक दे सकती हैं। इसके साथ न्यू डिजाइन की जूलरी लुक में और नयापन ऐड करने का काम करेगी।
  • अगर आपने पिछली पार्टी में नेकलेस को डीप कट ब्लाउज के साथ पहना था, तो इस बार इसे हाइनेक स्टाइल के ब्लाउज पर पहन सकती हैं। ये छोटी सी डीटेल नेकपीस को एकदम नया टच दे देगी।
  • आप चाहें तो नेकलेस को दूसरे नेकपीस के साथ लेयर करते हुए भी एकदम न्यू लुक दे सकती हैं। उदाहरण के लिए अगर आपका पुराना हार लंबा है, तो उसके साथ चोकर नेकलेस पेयर करें।
  • नेकलेस में आप चाहें तो कुछ एडिशन भी करवा सकती हैं। आप किसी भी जूलर के पास जाएंगी, तो वो आपको इसे लेकर सही तरह से गाइड कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: रोका होते ही ईशा अंबानी की होने वाली भाभी ने लोगों को कराया ब्रह्मा भोज

ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी की सगाई में पहुंची ऐश्वर्या राय की बेटी ने किया दंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *