पार्टनर से हो गया है ब्रेकअप तो यहां मिल जाएगा सच्चा दोस्त!, ये Dating Apps तुरंत करें इंस्टॉल


हाइलाइट्स

टिंडर ऐप एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप है, जिससे आप अपनी पसंद के किसी भी लड़का या लड़की से दोस्ती कर सकते हैं.
OkCupid भी एंड्रॉइड और आईओएस पर काम करती है.
बंबल ऐसा डेटिंग ऐप है जिसमें मिलाएं पहले पहल करती हैं.

नई दिल्ली. अब जमाना सोशल मीडिया का हो गया है. सोशल मीडिया के द्वारा हम घर बैठे अपने दोस्तों और संबंधियों से कहीॆ पर भी बात कर सकते हैं. खास बात यह है कि अब डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्य से नए- नए रिश्ते बनाए जा रहे हैं. इसके लिए एंड्रॉइड और iOS पर ऐसी ऐप्स हैं जो आपको एक से बढ़कर एक सर्विस उपलब्ध कराती हैं. अगर हम डेटिंग ऐप्स की बारे में बात करें तो आपके प्ले स्टोर पर कुछ डेटिंग ऐप्स हैं जो आपको अपना पार्टनर खोजने या दोस्त बनाने में सहायता करती हैं. आज हम आपकों ऐसे ही कुछ Apps के बारे में बताएंगे जो आपको एक सच्चा जीवनसाथी ढूंढने में मदद करेंगी.

Bumble: बंबल ऐसा डेटिंग ऐप है जिसमें महिलाएं पहले पहल करती हैं और वे चूज करती हैं कि उन्हें किसके साथ डेट करना है. बंबल के दुनियाभर में 4 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. इनमें 25 लाख से अधिक पेइंग एक्टिव यूजर हैं, जो इसकी सर्विसेज के बदले पेमेंट करते हैं. इस कंपनी का प्रसार दुनिया के 150 से अधिक देशों में है और इसे हर पेइंग यूजर से औसतन 26.84 डॉलर रेवेन्यू मिलता है. कंपनी बंबल के अलावा Badoo ऐप भी चलाती है.

Tinder: टिंडर ऐप एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप है, जिसके माध्यम से आप अपनी पसंद के किसी भी लड़के या लड़की से दोस्ती कर सकते हैं. आपके आस- पास अगर कोई लड़का या लड़की इस ऐप का इस्तेमाल करता है और अगर आप उस इंसान से दोस्ती करना चाहते हैं तो आप आसानी से टिंडर ऐप की मदद से उसका पता लगाकर दोस्ती कर सकते हैं. जिन लोगों को दोस्ती करना और बातें करना अच्छा लगता है उनके लिए यह ऐप एक बेहतरीन तरीका है किसी को भी डेट करने का. इस ऐप पर आप अपनी पसंद के यूजर्स की sweeping motion की मदद से फोटो चुन सकते हैं और दोस्ती कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- क्या भूल जाते हैं Email का Password? सिर्फ एक टच में बिना ईमेल के कर सकते हैं ट्रांसफर

OkCupid: यह भी एंड्रॉइड और आईओएस पर काम करती है. यह भी एक डेटिंग टूल है. इसमें Flavors सिस्टम जैसा एक फीचर दिया गया है. यह यूजर को Kinky Nerds, Beard Lovers, World Travelers के तौर पर अपना मैच ढूंढने का मौका देता है. OkCupid में मैसेजिंग टूल, पर्सनालिटी क्विज, इंस्टाग्राम इंटीग्रेशन भी दिए गए हैं.

Tags: Instagram, Social media, Tech news, Tech news hindi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *