नींबू-नमक और कैचअप से चमकाएं चांदी के आइटम, नहीं पड़ेगी दुकान जाने की जरूरत


हर घर में चांदी के आइटम होते ही हैं। आपकी इनकी देखभाल चाहे कितनी भी अच्‍छे से कर लें, कुछ समय बाद ये अपनी चमक खो ही देते हैं। दरअसल, जब चांदी की चीजों को लंबे वक्‍त तक यूज नहीं किया जाता, तो ये काली पड़ जाती हैं। फिर लाख कोशिशों के बाद भी साफ नहीं होतीं।

ऐसे में कई लोग इन्‍हें चमकाने के लिए ज्‍वेलर के पास लेकर जाते हैं, जिसमें काफी पैसा खर्च हो जाता है। अगर इस फिजूल के खर्च से बचना है, तो घरेलू उपायों को अपनाना सबसे अच्‍छा विकल्‍प है। इससे आपके चांदी के आइटम एकदम पहले की तरह चमचमाने लगेंगे।

बेकिंग सोडा और एल्‍यूमिनियम फॉइल

baking-soda


सिल्‍वर को साफ करने का यह सबसे सस्‍ता उपाय है। सबसे पहले पानी उबालें। अब शाइनिंग वाले हिस्‍से को ऊपर की ओर रखकर एल्‍यूमिनियम फॉइल को लाइन करें। इसके बाद कटोरे में एक कप पानी के साथ एक चम्‍मच बेकिंग सोडा डालें और इसमें चांदी के आइटम डाल दें। करीब 5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अब आइटम को बाहर निकालकर साफ पानी से धो लें।
किचन की सफाई करने में निकलती है जान, इन टिप्‍स से काम होगा आसान

किचन की सफाई करने में निकलती है जान, इन टिप्‍स से काम होगा आसान

नींबू और नमक से साफ करें चांदी
इस उपाय का उपयोग चांदी के आइटम को नियमित रूप से साफ करने के लिए किया जाता है। इसके लिए आपको बस एक कटोरी में 3 बड़े चम्‍मच नमक और गर्म पानी के साथ एक नींबू निचोड़ना है। अब चांदी के सिक्‍के, प्‍लेट, चम्‍मच या किसी भी डेकोरेटिव आइटम को इस घोल में डालें। 10 मिनट बाद घोल से बाहर निकालें और मुलायम कपड़े से पोछ लें। चांदी चमक जाएगी।

कैचअप से साफ होगा सिल्‍वर आइटम

ketchup

(Image: pexels)

घर में चांदी की चीजों को साफ करने के लिए कैचअप का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। आपको बस एक पेपर टॉवल में थोड़ा कैचअप लेकर काले पड़े हिस्‍से पर रगड़ना है। अगर चांदी साफ न हो, तो कैचअप को 15 मिनट तक इस पर लगा रहने दें और मुलायम कपड़े से साफ कर लें।

कैसे पता करें, होटल के कमरे में खटमल है या नहीं

टूथपेस्‍ट से चमकाएं चांदी

आप दांत चमकाने के लिए जिस टूथेपस्‍ट का इस्‍तेमाल करते हैं, वह आपके घर की चांदी को भी चमका देगा। एक पुराने टूथब्रश में टूथपेस्‍ट लगाएं और इसे चांदी पर रगड़ना शुरू करें। अच्‍छी तरह से रगड़ने के बाद चांदी को गर्म पानी में भिगोएं और कुछ मिनट बाद साफ पानी से धोकर सूखे कपड़े से सुखा लें।

हैंड सैनेटाइजर का प्रयोग करें

hand-sanitiser


(Image: pexels)
हैंड सैनिटाइजर हम सभी के घर में उपलब्‍ध है। यह न केवल कीटाणुओं से लड़ता है, बल्कि चांदी पर जमे मैल और गंदगी को साफ करने के लिए जाना जाता हे। एक साफ कपड़े में सैनेटाइजर की कुछ बूंद लेकर फीकी पड़ चुकी चांदी को रगड़ें। दस मिनट में ही आपकी चांदी चमकने लगेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *