नवंबर के महीने में शुरू होने जा रही है 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस! जानें ट्रेन की टाइमिंग और पूरा


Vande Bharat Express Train: रेलवे को आम लोगों की जीवन की लाइफ लाइन माना जाता है. हर करोड़ों की संख्या में ट्रेन के जरिए ट्रैवल करते हैं. पिछले कुछ सालों में रेलवे (Indian Railway) ने कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव है वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) . केंद्र की मोदी सरकार देश में कई सेमी हाई स्पीड ट्रेन (Semi High Speed Train) चला रही है. इस ट्रेन का नाम है वंदे भारत ट्रेन. अब तक देशभर में 4 वंदे भारत ट्रेन ऑपरेट कर रही है. रेलवे जल्द ही देश में 5वीं वंदे भारत ट्रेन (5th Vande Bharat Express Train) का संचालन शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेन देश के दक्षिणी इलाके चेन्नई से मैसूर के बीच चलेगी. इसमें यह 497 किलोमीटर का सफर केवल 6 घंटे 40 मिनट के दौरान तय कर लेगी. ऐसे में यह वंदे भारत 74 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से यह पूरा रास्ता तय करेगी.

कब शुरू होगा ट्रेन का संचालन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5वीं वंदे भारत ट्रेन नवंबर के दूसरे हफ्ते यानी 11 नवंबर 2022 को पटरी पर दौड़ना शुरू करेगी. न्यूज 18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस पूरे रूट में वंदे भारत Perambur, Veppampattu, Katpadi Junction, Gudupalli और Malur के रूट को कवर करेगी. इस ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से चलकर बीच में केवल मैसूर स्टेशन पर रुकेगी. इसके बाद ट्रेन सीधा बेंगलुरु सिटी जंक्शन जाकर आखिर में रुकेगी. यह ट्रेन केवल बुधवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी. ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर चलकर 12 बजे 30 मिनट पर मैसूर स्टेशन पहुंचेगी.

चार रूटों पर चल रही वंदे भारत ट्रेन
फिलहाल वंदे भारत ट्रेन चार रूट पर संचालित की जा रही है. यह ट्रेन दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा, गांधीनगर से मुंबई और नई दिल्ली से अंदौरा स्टेशन के रूट पर संचालित हो रही है. इससे पहले पीएम मोदी ने सितंबर और अक्टूबर के महीने में गांधीनगर से मुंबई और नई दिल्ली से अंदौरा के बीच चलने वाली ट्रेनों का उद्घाटन किया था.

जानें ट्रेन की खासियत
वंदे भारत अब तक केवल नॉर्थ इंडिया में चलाई जा रही थी. यह पहली बार है जब यह ट्रेन साउथ इंडिया में चलेगी. इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे. यह ट्रेन वंदे भारत ट्रेन केवल 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती है. यह ट्रेन फिलहाल 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही हैं जिसे 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक ले जाने का प्लान है. यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित और इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे (Automatic Doors)  लगे हैं. इसकी सीट 180 डिग्री तक रोटेट हो जाती है.

ताज़ा वीडियो

ये भी पढ़ें-

मुकेश अंबानी की Reliance अब सैलून बिजनेस में उतरने की कर रही तैयारी! कई बड़े ब्रांड्स को मिल सकती है कड़ी टक्कर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *