नथिंग फोन (2) का iPhone से मुकाबला…? कार्ल पेई ने लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स का भी किया खुलासा


Nothing Phone 2 : पिछले साल नथिंग ने अपना ट्रांसपेरेंट फोन नथिंग फोन (1) लॉन्च किया था. अब कुछ समय से मार्केट में नथिंग फोन (2) की अफवाहें चल रही हैं. लीक रिपोर्ट नथिंग फोन (2) की लॉन्च डेट से लेकर फीचर्स तक की जानकारी दे रही हैं. नथिंग फोन (2) को लेकर कंपनी के सीईओ का चौंकाने वाला बयान सामने आया है, जो एक पल को असंभव भी लगता है. लंदन की टेक कंपनी के सीईओ कार्ल पेई का कहना है कि नथिंग फोन (2) आईफोन से मुकाबला करेगा. यह आईफोन का अल्टरनेटिव बनेगा. मार्केट में आईफोन से फिलहाल सैमसंग ही पूरी तरह से कड़ा मुकाबला कर रहा है. 

नथिंग फोन (2) बनेगा आईफोन का चैलेंजर?

पेई का कहना है कि नथिंग फोन (2) के पास अमेरिका जैसे बाजारों में आईफोन का चैलेंजर बनने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा, “अपने पहले स्मार्टफोन, फोन (1) को चुनिंदा मार्केट में लॉन्च किया. फोन (1) के साथ, हमने कुछ बाजारों में आईफोन से स्विच करने वाले यूजर्स के उत्साहजनक परिणाम देखे हैं. अमेरिका एक बहुत ही Apple वर्चस्व वाला बाजार है, जिसमें विकल्प की तलाश कर रहे लोगों के लिए कोई वास्तविक विकल्प नहीं मिल पा रहा है, यह फोन (2) के लिए एक अच्छा अवसर है.”

कब लॉन्च होगा नथिंग फोन (2)

कंपनी के सीईओ ने नथिंग फोन (2) की लॉन्चिंग के बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने फोर्ब्स के साथ एक इंटरव्यू में आधिकारिक तौर पर बताया कि दूसरी पीढ़ी का नथिंग फोन इस साल जुलाई में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा. नथिंग फोन (1) को पिछले साल भारत में 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और वर्तमान में यह फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये में बिक रहा है.

नथिंग फोन (2) के फीचर्स

जैसा कि कंपनी ने टीज़ किया है, नथिंग फोन (2) भी नथिंग फोन (1) की तरह एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आएगा. फोर्ब्स के साथ इंटरव्यू में, पेई ने खुलासा किया कि नथिंग फोन (2) में 4,700 एमएएच की बैटरी होगी. इससे पहले, उन्होंने यह कन्फर्म किया था कि स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट पर काम करेगा. 

iQOO Neo 7 Pro अगले महीने होगा लॉन्च

iQOO Neo 7 Pro कथित तौर पर जून के अंत तक भारत में लॉन्च हो जाएगा. इस फोन में खास बात पाता है क्या है? इसमें वही प्रोसेसर दिया जा रहा है, जो नथिंग फोन (2) में मिलने वाला है. इस फोन की बैटरी 5,000mAh और चार्जिंग सपोर्ट 120W होगा. 

यह भी पढ़ें – आप Youtube का यह फीचर नहीं कर सकेंगे यूज, इंस्टा-फेसबुक वाले फीचर को प्लेटफार्म ने कहा अलविदा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *