नए साल में क्रिकेट और हॉकी के अलावा इन खेलों में चैंपियन बन सकती है टीम इंडिया, जानें

[ad_1]

Major Sports Events In 2023: क्रिकेट और हॉकी के अलावा भारतीय खिलाड़ियों के लिए नया साल यानी 2023 कई चुनौतियों के साथ-साथ अवसरों से भरा रहेगा. दरअसल, इस साल भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप, हॉकी वर्ल्ड कप के अलावा शूटिंग वर्ल्ड कप और वर्ल्ड वीमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. क्रिकेट वर्ल्ड कप 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक खेला जाएगा जबकि इससे पहले भारत हॉकी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट होस्ट करेगा. बहरहाल, नए साल में हॉकी खिलाड़ी 48 साल बाद जबकि क्रिकेटर 12 साल बाद मुल्क को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं.

क्या 48 साल का सूखा खत्म पाएगी हॉकी टीम?

भारतीय हॉकी टीम ने तकरीबन 4 दशक बाद टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतकर बड़ा मैसेज दिया. इसके अलावा टीम इंडिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बहरहाल, इस बार भारत की मेजबानी में 13 से 29 जनवरी तक हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. इस हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में होना है. भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी बार साल 1975 में गोल्ड मेडल जीता था. फिलहाल, भारतीय हॉकी टीम की नजर 48 साल बाद इतिहास को दोहराने पर होगी.

क्रिकेट में 12 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2011 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था. हालांकि, पिछले तकरीबन 10 साल से टीम इंडिया कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है. बहरहाल, भारतीय टीम तकरीबन 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतकर सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

टाइटल को डिफेंड करने उतरेंगी बॉक्सर निकहत जरीन

इस साल महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी भारत करेगा. यह टूर्नामेंट 15 से 31 मार्च तक दिल्ली में खेला जाएगा. भारतीय महिला बॉक्सर निकहत जरीन मौजूदा विश्व चैंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट हैं. वह इस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी. जबकि इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन, राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता नीतू घणघस, राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य विजेता और सेना में शामिल होने वाली पहली महिला मुक्केबाज जैस्मिन लंबोरिया पर निगाहें रहेंगी.

क्यां गोल्ड मेडल जीत पाएंगे नीरज चोपड़ा?

नीरज चोपड़ा 2021 में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद 2022 में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत और डायमंड लीग फाइनल्स में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. दरअसल, नीरड चोपड़ा ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. बहरहाल, साल 2023 में 19 से 27 अगस्त तक बुडापेस्ट हंगरी में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा से देश को गोल्ड मेडली की उम्मीदें होंगी.

एशियाई खेलों में भारतीय दल पर निगाहें…

पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एशियाई खेल का आयोजन नहीं हो सका था. बहरहाल, इस साल एशियाई खेल चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अगस्त तक होंगे. एशियाई खेलों में भारतीय दल की निगाहें कुश्ती, एथलेटिक्स, हॉकी, शूटिंग, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कबड्डी जैसे खेलों पर होंगी. इससे पहले 2018 जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में भारत ने 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य सहित कुल 70 पदक अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें-

Team India Record: साल 2022 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के जड़ने वाली टीमों में भारत टॉप पर, जानें किस नंबर पर है पाकिस्तान

आकाश चोपड़ा ने बताया कौन है उनके लिए वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर, नाम जानकर खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *