धर्मशाला में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की तैयारियां: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 मार्च से, चेयर की रिपेयर के अलावा पूरे स्टेडियम को नया लुक



धर्मशाला9 घंटे पहले

धर्मशाला का क्रिकेट मैदान।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से हिमाचल में धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इस मैदान पर खेला जाने वाला यह 20वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। इसके लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्टेडियम में लगी चेयर की रिपेयर चल रही है। स्टेडियम को भी नया रूप दिया जा रहा है।

धर्मशाला स्टेडियम देश का पहला ऐसा स्टेडियम है जहां बारिश होने की सूरत में महज 20 मिनट बाद मैच पुनः शुरू हो सकेगा। इसके लिए मई 2021 में पूरे स्टेडियम को खोदकर ग्राउंड के नीचे नया ड्रेनेज सिस्टम बिछाया गया था। इस ड्रेनेज सिस्टम के लिए 12.50 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाई गई है। इसके अलावा मैदान के नीचे वाटर टैंक भी बनाया गया है।

बारिश होने की सूरत में महज 20 मिनट के अंदर मैच शुरू के लिए तैयार किया जा सके, इसके लिए एचपीसीए ने यूरोपीय तकनीक सब-एयर के तहत स्टेडियम को तैयार कर दिया है। यूरोप की इस तकनीक को इससे पहले भारत के बंगलुरु स्टेडियम में भी अपनाया गया है।

बरमूडा घास वाला पहला स्टेडियम
धर्मशाला स्टेडियम देश का पहला क्रिकेट स्टेडियम है जहां बरमूडा की नई किस्म की घास लगाई जा रही है। पसप्लम नामक यह घास गर्मी और सर्दी के मौसम में अलग-अलग रंग में नजर आएगी। मैच के दौरान खिलाड़ियों को इस पर दौड़ लगाने में आसानी होगी।

इस घास की सबसे बड़ी खासियत है कि लगाने के बाद इसे 8 साल तक बदलना नहीं पड़ता। धर्मशाला स्टेडियम में नई आउट फील्ड का निर्माण कर रही कंपनी ही इस नई किस्म की बरमूडा घास का बीज मैदान में लगा रही है। करीब 3 महीने में पूरा मैदान नए रूप में नजर आएगा।

2013 में हुआ पहला मैच
धर्मशाला स्टेडियम में रणजी मैच बहुत पहले से खेले जाते रहे हैं लेकिन यहां 2013 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ। 27 जनवरी 2013 को यहां भारत और इंग्लैंड के बीच 1 दिवसीय मैच खेला गया था। अब तक यहां 19 अंतरराष्ट्रीय मैच और IPL के 2 सीजन खेले जा चुके हैं।

19 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 14 टी-20, चार एक दिवसीय और एक टेस्ट मैच शामिल है। धर्मशाला में भारतीय टीम ने चार वनडे, पांच टी-20 और एक टेस्ट मैच खेला है। इनमें दो टी-20 मैच बारिश के कारण धुल गए जबकि नौ टी-20 मैच अन्य देशों की टीमों के बीच खेले गए।

HPCA सचिव अवनीश ने बताया कि धर्मशाला में अब तक टी-20, वनडे और टेस्ट मैच को मिलाकर 19 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच भी शामिल है। जबकि दूसरा टेस्ट मैच एक मार्च से भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 से 2013 तक IPL के 9 मैच भी खेले जा चुके हैं।

धर्मशाला स्टेडियम में कब कौन मैच हुआ
टेस्ट मैच टीमें

एक दिवसीय मैच

  • 27 जनवरी 2013 भारत बनाम इंग्लैंड
  • 17 अक्तूबर 2014 भारत बनाम वेस्टइंडीज
  • 16 अक्तूबर 2016 भारत बनाम न्यूजीलैंड
  • 10 दिसंबर 2017 भारत बनाम श्रीलंका

टी-20 मैच

  • 2 अक्तूबर 2015 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 9 मार्च 2016 बंगलादेश बनाम नीदरलैंड (टी-20 विश्व कप)
  • 9 मार्च 2016 आयरलैंड बनाम ओमान (टी-20 विश्व कप)
  • 11 मार्च 2016 बंगलादेश बनाम आयरलैंड (टी-20 विश्व कप)
  • 11 मार्च 2016 नीदरलैंड बनाम ओमान (टी-20 विश्व कप)
  • 13 मार्च 2016 बंगलादेश बनाम ओमान (टी-20 विश्व कप)
  • 13 मार्च 2016 आयरलैंड बनाम नीदरलैंड (टी-20 विश्व कप)
  • 18 मार्च 2016 आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (टी-20 विश्व कप)
  • 15 सितंबर 2019 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (मैच रद्द)
  • 12 मार्च 2020 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (मैच रद्द)
  • 26 फरवरी 2022 भारत बनाम श्रीलंका
  • 27 फरवरी 2022 भारत बनाम श्रीलंका

महिला (टी-20 विश्व कप) के मैच

  • 22 मार्च 2016 भारत बनाम इंग्लैंड
  • 24 मार्च 2016 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *