दो बार एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पर्वतारोही RSS के विजयदशमी आयोजन में बनेंगी पहली महिला मुख्य अतिथि


नई दिल्ली: 97 वर्षों के इतिहास में पहली बार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने एक महिला पर्वतारोही संतोष यादव को अपने वार्षिक विजयदशमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया है, जो पारंपरिक रूप से दशहरे के दिन उसके नागपुर मुख्यालय में आयोजित किया जाता है और इसके पीछे एक ख़ास संदेश है.

आरएसएस पदाधिकारियों के अनुसार, संस्था अपने शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ रही है, और उसका इरादा महिलाओं को व्यवस्थित ढंग से आगे लाने का है, जिसमें उसका संगठनात्मक ढांचा भी शामिल है.

एक वरिष्ठ आरएसएस पदाधिकारी ने ज़ोर देकर कहा, इसलिए एक महिला को आमंत्रित करने का फैसला, जिसने ‘एक क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है और सर्वोच्च सफलता प्राप्त की है’ एक अलग घटना के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

दिप्रिंट से बात करते हुए, आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख ने इस बिंदु पर भी बल दिया.

अंबेकर ने दिप्रिंट से कहा, ‘संघ ने पहले भी अपने कुछ कार्यक्रमों के लिए महिलाओं को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया है, लेकिन ऐसा पहली बार है कि हम अपने विजयदशमी आयोजन के लिए एक महिला मुख्य अतिथि को आमंत्रित कर रहे हैं’.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें