देसी नाव में यूपी से छपरा लाई जा रही थी विदेशी शराब! 2 पिस्टल के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार


हाइलाइट्स

गोपालगंज में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया.
नाव में छिपाकर यूपी से छपरा लाई जा रही थी अवैध शराब.
गोपालगंज पुलिस ने 2 पिस्टल के साथ 4 को किया गिरफ्तार.

गोपालगंज. शराब तस्करों ने यूपी से गंडक नदी के रास्ते शराब तस्करी का नया खेल शुरू कर दिया है. हथियार लेकर शराब की तस्करी करनेवाले चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी कट्टा, कारतूस और भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो नाव जब्त की गयी है. बीती रात गोपालगंज पुलिस को ये सफलता जादोपुर थाना क्षेत्र के मेहंदिया गांव में मिली है. जब्त शराब को यूपी से छपरा ले जाई जा रही थी.

सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पांच शराब तस्कर नाव से नदी के रास्ते यूपी से शराब की तस्करी कर रहे थे. गुप्त सूचना मिलने पर जादोपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जिसमें एक शराब तस्कर झाड़ियों का फयदा उठाकर फरार हो गया, जबकि चार शराब तस्करों को हथियार और 146 लीटर फ्रूटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों की पहचान कर ली गई है. इनमें गोपालगंज के जगिरी टोला का अभिमन्यु कुमार यादव, खेम मटिहनिया गांव का नगिना यादव और सारण के परसा थाने के बलिगांव निवासी गगली सहनी तथा मकेर थाने के हसनपुर मुरहिया निवासी सुरेंद्र सहनी शामिल हैं.

वहीं, इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चारों तस्करों को जेल भेज दिया, जबकि फरार एक अन्य एक शराब तस्कर के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद गंडक नदी में निगरानी बढ़ा दी है.

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Gopalganj news, Gopalganj Police



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *