‘तुनिषा ने खुदकुशी करने से कुछ देर पहले ही शीजान से की थी बात’ : पढ़ें पुलिस की रिमांड कॉपी


पालघर (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक अदालत ने बुधवार को सह-अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की कथित आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान की पुलिस हिरासत दो दिनों के लिए बढ़ा दी. शीजान की कस्टडी के लिए कोर्ट में पुलिस ने जो रिमांड कॉपी पेश की थी, उसके मुताबिक, “वालीव पुलिस सोमवार की रात 2 बजे के करीब नायगांव के ‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ सीरियल सेट पर आरोपी शीजान को लेकर गई थी और उस सेट पर पुलिस ने जांच पड़ताल की और इस दौरान सेट पर एक पेपर बरामद हुआ, जिसके एक किनारे पर शीजान एवं उसके नीचे तुनिषा लिखा हुआ था और उसके नीचे इंग्लिश में लिखा था, वह मुझे सह-अभिनेता के रूप में पाकर सुखी हो गया है.”

पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय अभिनेत्री तुनिषा ने शनिवार को पालघर के वसई इलाके में एक धारावाहिक के सेट पर वॉशरूम में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. तुनिषा की मां की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर वालीव पुलिस ने तुनिषा के सह-अभिनेता शीजान खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

‘शीजान खान जांच में पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा’
पुलिस ने धारावाहिक के सेट से 10 इंच लंबी कपड़े की पट्टी बरामद की है जिसे काट कर बनाया गया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी शीजान खान का तुनिषा शर्मा के अलावा दूसरी अन्य लड़की के साथ अफेयर था. तुनिषा की आत्महत्या के दिन आरोपी शीजान ने ‘सीक्रेट गर्लफ्रेंड’ से 2 घंटे तक कॉल पर बात की थी. रिमांड कॉपी के मुताबिक आरोपी शीजान खान पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.

‘पुलिस के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे रहा शीजान’
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतका तुनिषा शर्मा ने फांसी लगाने से कुछ देर पहले आरोपी शीजान खान से बातचीत की थी. और पुलिस यही जानना चाहती है उस बातचीत में आखिर ऐसा क्या हुआ था कि तुनिषा को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा. पुलिस ने बताया कि वह आरोपी से इस संबंध में पुछताछ कर रही है, लेकिन आरोपी ठीक तरीके से जवाब नहीं दे रहा है और ना ही जांच में हमें सहयोग कर रहा है.

शीजान का मोबाइल फोन बरामद, तुनीषा से चैट के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे
पुलिस ने अब तक कुल 3 मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिसमें दो आईफोन हैं. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का ये मामला काफी गंभीर है. इस घटना की वजह से जनता में तीव्र असंतोष फैल गया है, जिसके कारण तुनिषा आत्महत्या केस के लिए गहन जांच जरूरी है. पुलिस ने आगे कहा, ‘हमने आरोपी शीजान का मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें पुलिस को व्हाट्सएप चैट मिली है, इसमें शीजान और तुनिषा, तुनिषा की मां के साथ चैट है. आरोपी का उसकी मां के साथ भी चैट है. मोबाइल से इन सभी चैट्स को निकालकर लैपटॉप में लिया गया है, उसी के आधर पर शीजान से अब पुलिस पूछताछ कर मामले के सुबूत जुटाएगी.’

‘सीक्रेट गर्लफ्रैंड’ के साथ शीजान की 2 घंटे की चैट डिलीट
पुलिस ने कहा, ‘ये जांच में सामने आया है कि शीजान के मोबाइल से एक लड़की (सीक्रेट गर्लफ्रैंड) के साथ उसकी बातचीत की चैट डिलीट हुई है. उस चैट को रिट्रीव कर उससे चैट के बारे में पूछताछ करनी है. इसके साथ ही जांच में ये भी सामने आया है कि जिस दिन तुनीषा ने खुदकुशी की, उसी दिन ‘सीक्रेट गर्लफ्रैंड’ के साथ आरोपी शीजान ने 2 घंटे बात की है. इसके अलावा तुनिषा की मां ने ये भी बताया है कि शीजान की कई महिलाओं के साथ प्रेम संबंध थे. इस बारे में पूछताछ करनी है.’

Tags: Mumbai police, Tunisha Sharma suicide case



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *