तवांग को सुरक्षित बताते हुए किरेन रिजिजू ने पुरानी फ़ोटो की शेयर, मीडिया ने इसे हालिया तस्वीर बता दिया


अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर 2022 को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में दोनों देशों के कई सैनिकों के घायल होने की खबर है. इस खबर को 12 दिसंबर को रिपोर्ट किया गया जिसको लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार की नियत को लेकर सवाल उठाया. उनका कहना था कि देश में इतनी बड़ी घटना हो जाने पर भी सरकार ने इसे छिपाए रखा. इसके बाद से ही सरकार और विपक्ष, इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने है.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वो भारतीय सेना के जवानों के साथ हैं. इसे ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “भारतीय सेना के वीर जवानों की तैनाती की वजह से अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र अब पूरी तरह से सुरक्षित है.”

इस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए कई मीडिया आउटलेट्स ने दावा किया कि ये तस्वीर 9 दिसंबर को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद की है जब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र में पहुंचे. हालांकि ऑल्ट न्यूज़ किरण रिजिजू के हाल में अरुणाचाल प्रदेश का दौरा करने की खबर की पुष्टि नहीं करता है.

न्यूज़ एजेंसी ANI ने बिना वेरीफ़ाई किये किरेन रिजिजू के ट्वीट में मौजूद तस्वीर को शब्दसः ट्वीट किया.

इंडिया टुडे ग्रुप के हिन्दी चैनल आजतक ने टीवी शो में ये तस्वीर चलाते हुए दावा किया कि तवांग झड़प के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू मौके पर पहुंचे.

ज़ी न्यूज़ ने भी टीवी शो में ये तस्वीर चलाते हुए ऐसा ही दावा किया.

वहीं टाइम्स नाउ ने भी इसी दावे के साथ ये तस्वीर चलाई.

राइट विंग प्रॉपगेंडा वेबसाइट ऑपइंडिया ने भी किरेन रिजिजू द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर ऐसे ही दावे के साथ ट्वीट की.

इसी प्रकार कई मीडिया आउटलेट्स जैसे एनडीटीवी, इंडिया टुडे, हिंदुस्तान टाइम्स, इन खबर, ईटीवी भारत, नवभारत टाइम्स, न्यूज़ 24, जागरण, एबीपी न्यूज़, टीवी9 भारतवर्ष, न्यूज़ट्रैक, इस्ट मोजो, इंडिया टीवी, भारत की सरकारी समाचार सेवा प्रभाग – ऑल इंडिया रेडियो, इत्यादि ने भी तस्वीर को इसी दावे के साथ चलाया.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि कई ट्विटर यूज़र्स ने पॉइंट आउट किया कि ये पुरानी तस्वीर है. कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के ट्वीट पर रिप्लाइ करते हुए एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया और लिखा, “फोटो तो 2019 की नया चिपकाते”. इस तस्वीर में दिख रहा है कि किरेन रिजिजू ने यही तस्वीर 29 अक्टूबर 2019 को ट्वीट की थी.

हमने ट्विटर पर सर्च किया तो पाया कि ये तस्वीर किरेन रिजिजू ने वाकई में 29 अक्टूबर 2019 में ट्वीट की थी. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि दिवाली के शुभ अवसर पर वो भारतीय सेना के अरुणाचल स्काउट्स के साथ मौजूद थे. ज्ञात हो कि 2019 में 28 और 29 अक्टूबर को दिवाली थी.

यानी कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने 3 साल पुरानी तस्वीर, अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र में हाल में हुई झड़प से जोड़कर ट्वीट की. इसे कई मीडिया आउटलेट्स ने बिना वेरीफ़ाई किये चलाया और दावा किया कि ये तस्वीर 9 दिसंबर को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद की है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *