ड्रोन किलर मेजर वादिम बना यूक्रेन का हीरो: बहादुरी के लिए मिलेगा गोल्डन स्टार, खून से लथपथ चेहरे के साथ ली थी सेल्फी


कीव10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूक्रेन की जंग में रूस पर भारी पड़ने के लिए मशहूर मेजर वादिम वोरोशिलोव को राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन का हीरो घोषित किया है। रूसी हवाई सेना का निडर होकर सामना करने के लिए यूक्रेन ने उन्हें ऑर्डर ऑफ द गोल्डन स्टार का भी सम्मान दिया है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वादिम को सम्मान देने की घोषणा में बताया कि यह अवॉर्ड पूरी बहादुरी से यूक्रेन की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि वादिम ने पूरी बहादुरी के साथ यूक्रेन के लोगों की सेवा की है।

जलते हुए मिग में बैठकर खून से लथपथ चेहरे के साथ पोस्ट की थी सेल्फी

अक्टूबर के महीने में वादिम की एक सेल्फी यूक्रेन में काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद वो यूक्रेन के लोगों में काफी मशहूर हो गए थे। फोटो में वो खून से लथपथ चेहरे के साथ जलते हुए मिग फाइटर विमान में बैठकर सेल्फी लेते दिख रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी यह सेल्फी रूस से लड़ाई के बाद घायल होने की थी। युद्ध के दौरान उन पर रूस की तरफ से अटैक हुआ जिसके बाद उनकी फाइटर प्लेन मिग में आग लग गई और सिर पर भी चोट आई। इतने मुश्किल हालात में भी थम्स अप कर सेल्फी लेने के कारण यूक्रेन के लोगों ने उनके हौसल की तारीफ की थी।

मेजर वादिम क्राया के नाम से उड़ान भरने के लिए मशहूर हैं।

मेजर वादिम क्राया के नाम से उड़ान भरने के लिए मशहूर हैं।

कम सैलरी के कारण 2021 में नहीं बढ़ाया था मिलिट्री कॉन्ट्रेक्ट

मेजर वादिम वोरोशिलोव उन पायलेट्स में शामिल थे जिन्होंने साल 2021 में कम सैलरी और ज्यादा काम होने के कारण अपने मिलिट्री कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ाने से मना कर दिया था।

दरअसल पिछली साल यूक्रेन ने वादिम के साथ कई और एयर फोर्स के पायलेट्स को पांच साल के लिए सर्विस बढ़ाने का मौका दिया था। लेकिन इसे कई वजहों से वादिम ने स्वीकार नहीं किया था। ऑफर को ठुकराते हुए वादिम ने कहा था कि जब भी कोई प्लेन क्रैश होता है तो सरकार हमेशा पायलेट्स पर आरोप लगाती है। चाहे इसके पीछे कोई तकनीकी खराबी ही क्यों न हो।

मेजर वादिम रूस के खिलाफ युद्ध के मैदान से फोटो पोस्ट कर यूक्रेन का हौसला बढ़ाते रहते हैं।

मेजर वादिम रूस के खिलाफ युद्ध के मैदान से फोटो पोस्ट कर यूक्रेन का हौसला बढ़ाते रहते हैं।

ड्रोन किलर के नाम से मशहूर हैं मेजर वादिम वोरोशिलोव

रूस पर लगातार आरोप लग रहे हैं कि वो ईरान के ड्रोन की मदद से यूक्रेन की एनर्जी स्पलाई को तबाह कर रहा है। इन ड्रोन से निपटने में मेजर वादिम ने महारथ हासिल कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक एक हफ्ते में उन्होंने इस तरह के पांच ड्रोन को शूट कर गिराया था। जिसके बाद यूक्रेन के लोग उन्हें ड्रोन किलर कहते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *