डॉक्‍टर ने बताया बच्‍चे का दूध का दांत टूट जाए, तो इसका क्‍या करें; फेंक दें या सेव कर लें?​


पैरेंट्स अपने बच्‍चों के हर पल को यादगार बनाना चाहते हैं। बच्‍चा पहली बार चलना शुरू करता है या बोलना शुरू करता है, पैरेंट्स इन छोटी-छोटी चीजों को यादों में समेटकर रखना चाहते हैं। ऐसे कई माता-पिता हैं जो अपने बच्‍चे के दांत को संभालकर रखना चाहते हैं। बच्‍चे के बड़े होने पर एक याद के तौर पर वो इसे देना चाहते हैं।

बच्‍चे के दूध के दांत टूटते हैं और उसके बाद नए दांत आते हैं। कुछ पैरेंट्स बच्‍चे के दूध के दांत को संभालकर रखना चाहते हैं ज‍बकि कुछ माता-पिता को पता नहीं होता कि उन्‍हें इस दांत का क्‍या करना है।

इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि कुछ पैरेंट्स अपने बच्‍चे के दूध के दांत को क्‍यों संभालकर रखना चाहते हैं, इसे आप कैसे संरक्षित कर सकते हैं।

बच्‍चे के दांत को कैसे करें प्रिजर्व

अगर आप स्‍टेम सेल बैंकिंग के लिए अपने बच्‍चे के दूध के दांत को प्रिजर्व रखना चाहते हैं तो दांत निकलने पर डेंटिस्‍ट से इसे लेकर सलाह ले सकते हैं। जब तक डेंटिस्‍ट कोई तरीका नहीं बताते हैं, तब तक आप गाय या भैंस के दूध में दांत को स्‍टोर कर सकते हैं।

वहीं अगर आप इमोशनल कारणों से दांत को प्रिजर्व रखना चाहते हैं तो आगे बताए गए कुछ तरीके आपके काम आ सकते हैं।

​दांत को साफ करें

बच्‍चे का दांत निकलने पर उसे साबुन और पानी से साफ करें। इससे दांत पर जमा धूल, खून और सलाईवा निकल जाएगा। अब आप एल्‍कोहल को ब्रश पर लगाकर दांत को साफ करें। इससे कीटाणु साफ हो जाएंगे।

दांत को साफ करने के बाद उसे सुखाना है। इससे दांत पर बैक्‍टीरिया नहीं बनेगा। आप सूखे कपड़े से या दांत को धूप में रखकर इसे सुखा सकते हैं।

​बेबी टीथ के साथ क्‍या करें

कुछ लोग बच्‍चे का दांत टूटने पर उसे फेंक देते हैं जबकि कुछ इसे संभालकर रखना चाहते हैं। अगर आप अपने बच्‍चे के दांत को प्रिजर्व रखना चाहते हैं तो इसे कीपसेक बॉक्‍स में रख सकते हैं।

​कब तक रख सकते हैं

आप किस तरह से दांत को प्रिजर्व करते हैं, इस पर निर्भर करता है कि दांत कब तक ठीक स्थिति में रह पाएगा।

पीडियाट्रिशियन की राय

नोएडा के अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की पीडियाट्रिशियन स्‍वाति सेठ कहती हैं कि बच्‍चे के दांत को मिट्टी में गाढ़ देना चाहिए। लेकिन अगर आप इसे रखना चाहते हैं तो इसे किसी बॉक्‍स में रख लें। इस दांत को दिखाकर आप बच्‍चे को बता सकते हैं कि अगली बार जब उसका दांत टूटे और मुंह से खून आए तो वो घबराए नहीं।

इस उम्र में भी न टूटें बच्‍चे के दांत, तो समझ लें बज गई है खतरे की घंटी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *