टेस्ला ने अमेरिका में कारों के दाम घटाए: टॉप सेलर मॉडल Y SUV समेत कई कारों की कीमतें 20% तक घटाईं, घटती सेल्स को बढ़ाने के लिए ऐसा किया


34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लग्जरी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला Inc. ने शुक्रवार को US में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कई वर्जन्स की कीमतें घटा दी हैं। टेस्ला ने लगातार घटती अपनी गाड़ियों की सेल्स और कंपनी के शेयर में गिरावट के चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमतों को घटाने का यह फैसला किया है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया में पिछले हफ्ते अपने व्हीकल्स की कीमतों में कटौती करने के बाद अब टेस्ला ने अमेरिका के अलावा यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में कीमतें कम कर दी हैं। जिससे टेस्ला के कुछ मॉडल्स नए फेडरल टैक्स क्रेडिट के लिए एलिजिबल हो गए हैं, जो बायर्स का इंटरेस्ट अट्रैक्ट करने में मदद करेगा।

मॉडल Y के कुछ वर्जन्स की कीमतों को लगभग 20% तक घटाया
टेस्ला ने अपने टॉप सेलर मॉडल Y SUV के कुछ वर्जन्स की कीमतों को लगभग 20% तक घटा दिया है। यह कटौती मार्च से अवेलेबल होने वाले 7,500 डॉलर यानी 6.09 लाख रुपए के US इलेक्ट्रिक व्हीकल टैक्स क्रेडिट के लिए मॉडल Y के कई वर्जन्स को एलिजिबल बनाती है। यही कारण है कि टेस्ला ने अपने लीस्ट एक्सपेंसिव मॉडल यानी मॉडल-3 के बेस प्राइस को भी लगभग 6% तक घटा दिया है।

टेस्ला की कीमतों में कटौती के बाद इसका मॉडल Y परफॉर्मेंस मॉडल अब सिर्फ 57 हजार डॉलर यानी 46.33 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है, जिसकी कीमत पहले लगभग 70 हजार डॉलर (56.89 लाख रुपए) थी। वहीं टेस्ला के लीस्ट एक्सपेंसिव व्हीकल यानी मॉडल-3 की कीमत 47 हजार डॉलर (38.20 लाख रुपए) से घटाकर अब 44 हजार डॉलर (35.76 लाख रुपए) कर दी है।

साल 2022 से अब तक टेस्ला का शेयर 65% से ज्यादा गिरा
टेस्ला के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमतों को घटाने के फैसले के कारण कंपनी के शेयर्स में शुक्रवार को लगभग 4% की गिरावट देखने को मिली थी। साल 2022 की शुरुआत से अब तक कंपनी के स्टॉक 65% से ज्यादा गिर चुके हैं।

कई इन्वेस्टर्स को डर है कि टेस्ला की सेल्स में मंदी बनी रहेगी। इतना ही नहीं CEO एलन मस्क के अनिश्चित व्यवहार और ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने के कारण होने वाली गड़बड़ी के बारे में भी इन्वेस्टर्स चिंतित हैं।

टेस्ला प्राइस से ज्यादा सेल्स वॉल्यूम को प्राथमिकता दे रही
एनालिस्टों के मुताबिक, टेस्ला प्राइस से ज्यादा सेल्स वॉल्यूम को प्राथमिकता दे रही है। यह एक ऐसी स्ट्रेटेजी जो कंपनी के प्रोफिट मार्जिन को प्रभावित कर सकती है। हालांकि, कीमतों में कटौती के कारणों पर टेस्ला और मस्क की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *