झारखंड: तिरंगे को बनाया डस्टर, साफ किया ब्लैकबोर्ड, आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार


हाइलाइट्स

झारखंड में एक प्रिंसिपल पर तिंरगे का अपमान करने का आरोप
आरोपी ने झंडे को बनाया डस्टर, साफ किया ब्लैकबोर्ड
शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमशेदपुर. झारखंड के पूर्व सिंहभूम जिले में राष्ट्र ध्वज के फटा हुआ मिलने और क्लास में उसे ‘डस्टर’ के तौर पर इस्तेमाल किए जाने के बाद एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार घाटशिला के स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि राष्ट्र ध्वज को चूहों ने आधा कुतर डाला था, इसी कारण विद्यार्थियों ने उसे फाड़ दिया था. फिर वे उसे ब्लैकबोर्ड को साफ करने के लिए ‘डस्टर’ के रूप में उपयोग करने लगे.

उसके अनुसार जब कुछ ग्रामीणों को इसकी खबर मिली तब वे स्कूल में पहुंच गये और फिर कहासुनी होने लगी. जिला परिषद का एक सदस्य भी मौके पर पहुंचा और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:  किन्नर से हुआ ऐसा प्यार कि बाइक लिफ्टर बना रईसजादा, अय्याशी के लिये चुराने लगा गाड़ियां

घाटशिला पुलिस ने की कार्रवाई

घाटशिला थाने के प्रभारी शंभु कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी प्रधानाचार्य  राष्ट्रध्वज अपमान से संबंधित कानून की धारा दो के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Tags: Crime News, Jharkhand news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *