झड़ते बालों के लिए बहुत फायदेमंद है गुड़हल का तेल, कम होगा हेयर फॉल


हाइलाइट्स

गुड़हल के फूल का तेल बालों को ग्रोथ देता है
गुड़हल के फूल का तेल बालों से रूसी दूर करता है
गुड़हल के फूल का तेल बालों को नमी देता है

Hibiscus Oil For Hairs- गुड़हल का फूल केवल एक सुंदर फूल ही नहीं होता है बल्कि इसका प्रयोग भी काफी चीजों के लिए किया जा सकता है. यह स्किन और बालों के लिए काफी लाभदायक होता है. अगर इसके तेल की बात करें तो यह बालों की कई समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है. गुड़हल के तेल का प्रयोग करने से झड़ते बालों की समस्या दूर हो सकती है और अगर बालों का विकास नहीं हो रहा है तो बाल बढ़ने भी शुरू हो जाते है. इस तेल को आप कुछ ही इंग्रेडिएंट्स की मदद से घर पर भी बना सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे गुड़हल का तेल घर पर बनाया जा सकता है और इसे कैसे प्रयोग किया जा सकता है.

कैसे प्रयोग किया जा सकता है

कैसे बनाएं यह तेल?
हेल्थलाइन डॉट कॉम के मुताबिक सबसे पहले गुड़हल के 8 फूल ले लें और 8 पत्तियां ले लें और उन्हें पीस कर एक अच्छा पेस्ट बना लें.
-एक कप नारियल के तेल को गर्म कर लें और पेस्ट को उसमें एड कर दें.
-इसे कुछ समय तक गर्म होने दें और फिर ठंडा होने दें.
-अब यह तेल प्रयोग करने के लिए तैयार है.
-इसे अपने सिर में 10 मिनट के लिए मसाज करें और आधे घंटे तक का इंतजार करें.
-इसके बाद सिर धो लें.

बालों को गुड़हल से मिलने वाले फायदे
-यह तेल बालों की हेल्थ के लिए काफी अच्छा है. यह बाल झड़ने की समस्या से बचाता है और अच्छे और शाइनी बाल पाने में मदद करता है.
-गुड़हल के फूल का तेल बालों को ग्रोथ देता है.
-गुड़हल के फूल का तेल बालों से रूसी दूर करता है.
-गुड़हल के फूल का तेल बालों को नमी देता है.
इस तेल का प्रयोग हर बार बाल धोने से पहले कर सकते हैं लेकिन याद रखें,जब इसका नियमित प्रयोग करेंगे और जब इसकी अच्छे से मसाज करना शुरू करेंगी तब ही आपको इसका लाभ मिलना शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: चेहरे ही नहीं फुल बॉडी को चाहिए केयर, कोकोनट-शुगर स्क्रब से यूं करें देखभाल
ये भी पढ़ें: स्किन केयर के लिए पुरुषों को अपने पास जरूर रखने चाहिए ये एसेंशियल प्रोडक्ट्स

Tags: Fashion, Helthy hair tips, Lifestyle



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *