ज्यादा गर्म पानी पीने से शरीर में दिखने लगते हैं यह बदला


Can hot water damage body: इस वक्त ठंड से नॉर्थ इंडिया सहित देश के काफी हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कड़ाके की सर्दी और शीतलहरी से बचने के लिए लोग गर्म पानी पी रहे हैं. कुछ लोग तो रेगुलर गर्म पानी पी रहे हैं. ताकि उन्हें ठंडी हवा छू न पाए. लखनऊ डाइट क्लीनिक की डाइट एक्सपर्ट अश्वनी एच. कुमार के मुताबिक गर्म पानी पीना अच्छा होता है लेकिन अक्सर ठंड में हम काफी ज्यादा गर्म पानी पी लेते हैं. जिसकी वजह से कई तरह की दिक्कतें शरीर पर दिखाई देती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं कई तरह की दूसरी समस्याएं भी शरीर में शुरू हो जाती है. 

इसोफेगस को नुकसान
गर्म पानी पीने की वजह से सबसे ज्यादा असर इसोफेगस पर पड़ता है. यह खाने वाली नली है जो मुंह औऱ पेट को जोड़ती है. गर्म पानी पीने से इस पाइप में दाने निकलने लगते हैं. साथ ही इसमें जलन भी होने लगती है. यह दर्द और जलन लंबे समय तक रह सकती है. 

हार्ड स्टूल
गर्म पानी पीने से आपने ध्यान दिया होगा कि स्टूल हार्ड हो जाता है जिसकी वजह से कब्ज की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है. जब भी आप ज्यादा गर्म पानी पीते हैं तो यह पेट को गर्म कर देती है. इससे स्टूल सूखने लगता है. इसके अलावा यह बवासीर की प्रॉब्लम को ट्रिगर कर सकती है. 

शरीर में पानी की कमी
यह शरीर में पानी की कमी का कारण बन सकती है. इस वजह से डिहाइड्रेशन हो सकता है. आपके होंठ भी सूख सकते हैं और पैरों में दर्द भी शुरू हो सकता है.

news reels

पेट खराब हो जाता है
गुनगुना पानी आपके पाचन तंत्र के लिए अच्छा होता है लेकिन अगर आप एक हद से ज्यादा गर्म पानी पीते हैं तो यह शरीर के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. जब आप इसे ज्यादा पीते हैं तो ये पाचन क्रिया को डाइजेस्टिव एंजाइम्स को साफ कर सकता है. ये पेट के पीएच और गुड बैक्टीरिया को भी साफ कर सकता है. जिससे पेट की डाइजेस्टिव सिस्टम को भी खराब कर सकता है. 

कितना गर्म पानी शरीर के लिए है जरूरी:

एक दिन में सिर्फ तीन ग्लास ही गर्म पानी पिए औऱ कोशिश करें कि गर्म नहीं बल्कि गुनगुना या एकदम नाममात्र गर्म पानी पिएं. जब भी गर्म पानी पिएं तो आप खाना खाने के बाद पिएं. इससे आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा, हेल्दी रहेंगे साथ ही यह आपके पेट के लिए भी अच्छा होता है. 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *