जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के जूते का फीता नहीं बांधा, अमित मालवीय का झूठा दावा


हरियाणा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में राहुल गांधी को कांग्रेस के कई नेताओं के साथ चलते हुए देखा जा सकता है. एक मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह झुकते हैं, तो ऐसा लगता है कि वो राहुल गांधी के जूते का फीता बांध रहे हैं. वीडियो के अंत में राहुल गांधी जितेंद्र सिंह की पीठ थपथपाते नज़र आ रहे हैं.

बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने 20 सेकंड की एक वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि जितेंद्र सिंह राहुल गांधी के जूते का फीता बांध रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को ‘एक एरोगेंट एंटाइटिल्ड ब्रैट’ कहा क्यूंकि उन्होंने जितेंद्र सिंह की मदद करने के बजाय उनकी पीठ थपथपाई. (आर्काइव)

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह घुटने के बल बैठ गए.” (आर्काइव)

बीजेपी राजस्थान के ऑफ़िशियल हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया. इसमें वायरल क्लिप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुज़ुर्गों को झुक कर अभिवादन करने का वीडियो एक साथ चलाया गया. इस वीडियो में राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के संस्कारों के बीच तुलना करने की कोशिश की गई है. (आर्काइव)

राजस्थान के विधायक गोपीचंद मीणा ने भी ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “संस्कार अपने-अपने!”। (आर्काइव)

भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने भी वायरल क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यही है वो गुलामी मानसिकता, जिसने देश को बर्बाद किया है.’ (आर्काइव)

फ़्री प्रेस जर्नल ने एक रिपोर्ट पब्लिश की जिसकी हेडलाइन थी, ‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी का शू लेस बांधा, बीजेपी ने कहा,’ एंटाइटल्ड ब्रैट’ वीडियो देखें.’ आर्टिकल के सब-हेडिंग में लिखा है, ‘हरियाणा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ चल रहे थे उस वक्त भंवर जितेंद्र सिंह ने झुककर उनके जूते का फीता बांधा.’ (आर्काइव)


फ़ैक्ट-चेक

इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के कुछ ही समय बाद, जितेंद्र सिंह ने खुद ट्विटर पर अमित मालवीय और अन्य द्वारा किए गए इस तरह के दावों का खंडन किया. उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें उन्हें झुककर अपने जूते का फीता बांधते हुए देखा जा सकता है. ये तस्वीर एक वीडियो का स्क्रीनशॉट है जिसमें वायरल हो रही घटनाओं की सीरीज को एक अलग ऐंगल से कैप्चर किया गया है. जितेंद्र सिंह ने लिखा, “देखकर अच्छा लगा कि बीजेपी और इसकी पूरी मशीनरी #BharatJodoYatra को उत्सुकता से देख रही है और इसकी जबरदस्त सफलता से घबरा रही है! ये सिर्फ एक ही चीज़ का सहारा लेना जानते हैं वो है… झूठ.” (आर्काइव)

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेट ने भी दूसरे ऐंगल से ली गई क्लिप अपलोड की. इसमें जितेंद्र सिंह को साफ तौर पर झुककर अपने जूते का फीता बांधते हुए देखा जा सकता है और राहुल गांधी उनके लिए थोड़ी देर रुकते हैं. (आर्काइव)

जितेंद्र सिंह ने अमित मालवीय के ट्वीट को कोट-ट्वीट करते हुए कहा कि अमित मालवीय का ट्वीट ‘पूरी तरह झूठ और मानहानि करने वाला है. पूर्व मंत्री के ट्वीट के मुताबिक, राहुल गांधी ने उनके अनुरोध पर मार्च को कुछ समय के लिए रोक दिया था, ताकि वो अपने जूतों का फीता बांध सकें. उन्होंने आगे मांग की कि अमित मालवीय अपना ट्वीट डिलीट करें और राहुल गांधी से माफी मांगें या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करें. (आर्काइव)

कांग्रेस पार्टी के ऑफ़िशियल हैंडल से जितेंद्र सिंह का एक वीडियो बयान भी अपलोड किया गया जिसमें उन्होंने घटना के बारे में बताया. उनके बयान के मुताबिक, जितेंद्र सिंह इस बात से अनजान थे कि मार्च में चलते समय उनके जूते के फीते खुल गए थे. राहुल गांधी ने आवाज़ देकर जितेंद्र सिंह को उनके फीते बांधने के लिए कहा. जिसके बाद, जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी से थोड़ी देर रुकने को कहा और अपने जूते के फीते बांध लिए. जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी के जूतों में फीते हैं ही नहीं. जिसका मतलब है कि उनके जूते का फीता बांधने की कोई संभावना ही नहीं है. (आर्काइव) सुप्रिया श्रीनेत ने इस बात की पुष्टि करते हुए राहुल गांधी के जूतों की एक तस्वीर भी ट्वीट की. (आर्काइव)

न्यूज़ चैनल आज तक ने वायरल क्लिप के संबंध में कोई सीधा दावा नहीं करके क्लिकबेट कैप्शन का इस्तेमाल किया. आजतक ने एक ट्वीट में लिखा, “राहुल गांधी बुधवार को हरियाणा में अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले. इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसे देखने से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह राहुल गांधी के जूते के फीते बांध रहे हैं.” जैसा कि पाठक देख सकते हैं, ट्वीट में बताई गई जानकारी में ये स्पष्ट नहीं है कि असल में क्या हुआ था इससे ऐसे पाठक गुमराह हो सकते हैं जो आर्टिकल नहीं पढ़ते हैं और सिर्फ कैप्शन ही पढ़ते हैं.

कुल मिलाकर, ये साफ है कि वीडियो में जितेंद्र सिंह अपने जूते का फीता बांध रहे थे. इसे झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने राहुल गांधी के जूते के फीते बांधे. इस मनगढ़ंत दावे के संदर्भ में राहुल गांधी को भाजपा नेता अमित मालवीय ने ‘एक एरोगेंट एंटाइटिल्ड ब्रैट’ कहा है.

हाल के दिनों में भाजपा के सदस्यों ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को निशाना बनाते हुए कई ग़लत सूचनाएं शेयर की हैं. उदाहरण के लिए, राहुल गांधी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के एक रेस्टोरेंट से बाहर आने का एक वीडियो सोशल मीडिया में इस दावे के साथ शेयर किया गया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नेताओं ने शराब पी रखी थी. ऑल्ट न्यूज़ के फ़ैक्ट-चेक में पाया गया कि ये दावा साफ़ तौर पर ग़लत है. एक अन्य मामले में एक लड़की के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में इस दावे के साथ वायरल हुई कि राहुल गांधी के साथ दिख रही लड़की अमूल्या लियोना है जिसे 2020 में बैंगलोर में CAA विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाने के लिए जाना जाता था. ऑल्ट न्यूज़ के फ़ैक्ट-चेक में इन दावों को भी ग़लत पाया गया.

अमित मालवीय लगातार ग़लत जानकारियां फ़ैलाने के लिए जाने जाते हैं और ऑल्ट न्यूज़ ने पिछले कुछ सालों में उनके सभी ग़लत दावों का संकलन किया है. ये रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *