ज़ी न्यूज़ ने खाने में पेशाब कर रहे शख्स का प्रेंक वीडियो झूठे सांप्रदायिक ऐंगल के साथ किया शेयर


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति मिठाई के बर्तन में पेशाब करते हुए दिख रहा है. ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड ने ये वीडियो रिपोर्ट में पब्लिश किया. टाइटल में लिखा है, “बंदे ने शादी के लिए बन रहे खाने में किया कुछ ऐसा, देखकर आएगी घिन.” वीडियो के कैप्शन की शुरुआत में लिखा है, “गुलाब जामुन में पेशाब कर रहा आदमी”. (आर्काइव)


कई ट्विटर यूज़र्स ने ये क्लिप इस दावे के साथ ट्वीट की कि वीडियो में दिख रहा शख्स मुस्लिम है. साथ ही उन्होंने इस घटना को ‘जिहाद’ बताया. रिडर्स गौर करें कि जिहाद शब्द अक्सर राईट-विंग द्वारा मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यूपी बीजेपी यूथ विंग की सोशल मीडिया हेड ऋचा राजपूत ने ये वीडियो शेयर करते हुए ‘फ़ूड जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने लिखा: “फ़ूड जिहाद के बाद इस #जिहाद का क्या नाम?” (आर्काइव लिंक)

‘@RituRathaur’ नामक यूज़र ने भी ये क्लिप ट्वीट की. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 13,800 से ज़्यादा बार देखा गया है. (आर्काइव लिंक)

ट्विटर यूज़र ‘@TheDeepak2022’ ने भी इस क्लिप की तस्वीर शेयर की और दर्शकों से शादी की पार्टी में खाने से पहले कैटरर और रसोइया का नाम पता करने को कहा. (आर्काइव)


और भी कई यूज़र्स ने ये क्लिप इसी दावे के साथ ट्वीट की. (आर्काइव – लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3, लिंक 4, लिंक 5, लिंक 6, लिंक 7, लिंक 8, लिंक 9)

This slideshow requires JavaScript.

ये वीडियो फ़ेसबुक पर भी वायरल है.


फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ को इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो का एक लंबा वर्ज़न मिला जिसे ट्विटर यूज़र ‘@ashiq.billota’ ने पोस्ट किया था. इंस्टाग्राम वीडियो के आखिर में ये व्यक्ति एक बोतल पकड़े हुए है और टब में कुछ तरल पदार्थ डाल रहा है.

वायरल वीडियो में असली वीडियो के आखिरी कुछ फ़्रेम्स काट दिए गए हैं जिससे ऐसा लग रहा है कि ये शख्स मिठाई के बर्तन में पेशाब कर रहा है. नीचे, हमने ठीक उसी वक्त का स्क्रीनशॉट रखा है जिसमें बोतल दिख रही है. नीचे तस्वीर में इसे सफेद रंग के घेरे से पॉइंट आउट कर दिखाया गया है.

पूरी क्लिप देखने पर साफ हो जाता है कि ये एक प्रैंक वीडियो है.


कुल मिलाकर, मिठाई के बर्तन में पेशाब कर रहे एक आदमी का वीडियो असल में अधूरा है. इंटरनेट पर मौजूद वीडियो के लंबे वर्ज़न में ये आदमी एक ट्रांसपेरेंट बोतल से कोई तरल चीज़ को टब में डाल रहा है. इस एडिटेड वीडियो को सांप्रदायिक ऐंगल देकर ग़लत तरीके से शेयर किया जा रहा है. और ज़ी न्यूज़ उत्तराखंड ने भी वायरल वीडियो के आधार पर

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *