जमीन घोटाले से ध्‍यान भटकाना चाहती है महाराष्‍ट्र सरकार, एकनाथ शिंदे दें इस्‍तीफा… आदित्‍य ठाकरे के तेवर तल्‍ख


मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आद‍ित्‍य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोला। आद‍ित्‍य ठाकरे ने कहा कि वो (महाराष्‍ट्र सरकार) डरे हुए हैं। शिंदे नागपुर जमीन घोटाले पर चुप क्‍यों हैं। श‍िंदे सरकार ने ध्यान भटकाने के लिए दिशा सालियान की मौत के मामले में विशेष जांच दल (SIT) बनाने की घोषणा की है। दरअसल महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा। दिशा सालियान ने मुंबई के मलाड इलाके में आठ जून, 2020 को एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आद‍ित्‍य ठाकरे शुक्रवार को एक न्‍यूज चैनल से बातचीत कर रहे थे। आद‍ित्‍य ठाकरे ने उन पर लगे आरोपों का भी खुलकर जवाब द‍िया। उन्‍होंने कहा क‍ि हमने जमीन घोटाले को लेकर व‍िधानसभा में आवाज उठाने की कोश‍िश की लेक‍िन हमारी आवाज को दबा द‍िया गया। उन्‍होंने कहा क‍ि यह मामला बहुत ही गंभीर है। पूरे सत्र के दौरान मुख्‍यमंत्री एकनाथ श‍िंदे सदन में नहीं थे। न ही वो हमसे बात करते के ल‍िए तैयार थे। व‍िधानसभा में नेता व‍िपक्ष ने दो-तीन बार मामले को उठाने की कोश‍िश की। उन्‍होंने कहा क‍ि वो डरे हुए हैं।

अब जीने की इच्छा नहीं, कैमरे के सामने रो पड़ीं दिशा सालियान की मां

‘एकनाथ श‍िंदे में जवाब देने का माद्दा नहीं’
आद‍ित्‍य ठाकरे ने कहा क‍ि एकनाथ श‍िंदे में जवाब देने का माद्दा नहीं है। ज‍िस तरह से वो श‍िवसेना के साथ गद्दारी करके गए हैं वो क‍िसी के सगे नहीं हैं। आद‍ित्‍य ठाकरे ने द‍िशा साल‍ियान केस में उनका नाम जोड़े जाने पर राज्‍य सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा क‍ि यह गंदी राजनीत‍ि है। महाराष्‍ट्र सरकार एक युवा से डर गई है। इसके चलते वह ऐसे आरोप लगा रही है। उन्‍होंने कहा क‍ि दुख इस बात का होता है क‍ि ज‍िसकी मौत हुई उनके माता-प‍िता ने राष्‍ट्रपत‍ि को खत ल‍िखकर बेटी के नाम पर राजनीत‍ि न करने की गुहार लगाई थी। इसके बावजूद वो गंदी राजनीत‍ि करने पर तुले हैं।

एकनाथ शिंदे सरकार आपस में ही लड़ रही है, जनता का भला कैसे करेगी, बालासाहेब थोराट का सवाल


‘डर के मारे मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप’

ठाकरे ने कहा क‍ि डर के मारे मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं सदन में लगातार जमीन घोटाले पर आवाज उठा रहा था। इसके चलते बीजेपी की ओर से मेरे ऊपर हमला बोला गया है। नारायण राणे की ओर से आद‍ित्‍य ठाकरे का नार्को टेस्‍ट कराए जाने की मांग पर उन्‍होंने कहा क‍ि नारायण राणे गंदी राजनीत‍ि कर रहे हैं। मैं उनकी मांग पर जवाब देना उच‍ित नहीं समझता। क्‍योंक‍ि राणे की दुकान बीजेपी में इसी के भरोसे चल रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *