“जब शेन वॉर्न का निधन हुआ, तो हम…”, प्रधानमंत्री मोदी महान लेग स्पिनर के बारे में बोले

[ad_1]

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले साल जब ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हुआ था तो लाखों भारतीयों ने शोक मनाया था. मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने योग, क्रिकेट, फिल्मों और खाना पकाने के टेलीविजन कार्यक्रम ‘मास्टरशेफ’ का उदाहरण देते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत संबंधों को रेखांकित किया.

SPECIAL STORIES:

शास्त्री ने चुनी संयुक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम, तो इस वजह से बुरी तरह भड़के भारतीय फैंस

 चेन्नई का यह खिलाड़ी साबित हो सकता है टर्निंग प्वाइंट, इस स्पेशल पहलू को बना लिया यूएसपी

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे क्रिकेट के रिश्तों को भी 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला जितना रोचक होता है, मैदान के बाहर हमारी दोस्ती उतनी ही गहरी है. इस बार तो ऑस्ट्रेलिया की अनेक महिला क्रिकेट खिलाड़ी भी पहली बार भारत में इंडियन प्रीमियर लीग खेलने आई थीं.’

उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि दोनों देश सिर्फ सुख के साथी हैं. अच्छा दोस्त सुख का साथी तो होता ही, दुख का भी साथी होता है. पिछले साल जब महान शेन वॉर्न का निधन हुआ था तो ऑस्ट्रेलिया के साथ लाखों भारतीयों ने शोक मनाया। ऐसा लग रहा था जैसे हमने अपना कोई खो दिया हो.’ क्रिकेट के महानतम स्पिनरों में से एक वॉर्न (52) का पिछले साल मार्च में थाईलैंड में निधन हो गया था. वह अपने आवास पर अचेत पाए गए थे और उन्हें बचाया नहीं जा सका था.

दिग्गज विकेटकीपर रॉडनी मार्श का भी उसी दिन निधन हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दोहरा झटके के समान था. वॉर्न ने ट्वीट कर अपने वरिष्ठ वरिष्ठ खिलाड़ी के निधन पर शोक प्रकट किया था. मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच भौगोलिक दूरी जरूर है, लेकिन हिंद महासागर इन्हें आपस में जोड़ता है, जीवनशैली भले ही अलग-अलग हों पर अब योग भी इन्हें जोड़ता है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट से तो दोनों देश ना जाने कब से जुड़े हुए हैं, लेकिन अब टेनिस और फिल्में भी इन्हें जोड़ रही हैं.

— ये भी पढ़ें —

* RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी का ऐसा बयान, फैंस भी सुनकर हो जायेंगे हैरान, ‘हम Playoff में…’
* GT vs CSK; IPL Qualifier 1: ‘गुरु और चेले’ में होगी की जंग, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *