छपरा में पुलिस वाले बनकर चुरा रहे बकरे, शराब की तस्करी की बात कहकर मारते हैं छापा, फिर उड़ा ले जाते

[ad_1]

संतोष कुमार गुप्ता/छपरा. बिहार का छपरा जिला क्राइम के लिए तो अक्सर सुर्खियों में रहता ही है. यहां अब चोरों ने भी अपना आतंक फैला रखा है. चोरों ने इस बार चोरी का एक नया तरीका निकाला है. चोर गांवों में शराब तस्करी की बात कहकर छापा मारते. छापे के दौरान वह बकरे और बकरुयां ढूंढ़ते. इसके बाद वह इन्हें लेकर उड़ जाते.

ऐसा ही मामला जिले के मकेर थाना क्षेत्र के गंज मसूरिया गांव से आया है. जहां पुलिस की वर्दी में आए चोरों ने तीन बकरे की चोरी कर फरार हो गए. सुबह जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई. पुलिस की वर्दी में आए चोरों ने गृहस्वामी को धमका कर बोलेरो से तीन बकरा लेकर भाग गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पीड़ित शौकत मियां ने पुलिस से की है लिखित शिकायत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात बोलेरो पर पुलिस की वर्दी में पाच अज्ञात चोर आए और गृह स्वामी को जगाकर बोला कि वह थाने का बड़ा बाबू है. यह पहचान देते हुए गृह स्वामी को बोला कि शराब का कारोबार करते हो, तुम्हारे घर की तालाशी लेनी है. इसके बाद घर के अंदर प्रवेश किया और खूटे से बंधे तीन बकरों को उठाकर बोलेरो पर लोड किया और भाग निकला.

इसके बाद गृह स्वामी ने देर रात घटना की जानकारी मुखिया प्रतिनिधि संजीत राय को दी. इसके बाद मुखिया प्रतिनिधि ने थाने को जानकारी दी. हालांकि जब तक पुलिस पहुंची तब तक चोर कांड कर फरार हो चुके थे. घटना को लेकर गृह स्वामी शौकत मियां ने थाने में लिखित शिकायत की है.

पुलिस की वर्दी में पहले भी हो चुकी है बकरी चोरी की घटना
छपरा के कई इलाकों में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है. पहले भी मशरक और मढ़ौरा में पुलिस की वर्दी में बकरी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई भी की है. पुलिस ने गरखा के पास स्कॉर्पियो से काफी संख्या में बकरियां बरामद की थी.

एक बार फिर मकेर में अपराधियों ने पुलिस की वर्दी को बदनाम किया है और बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मकेर थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत मिली है और जांच की जा रही है. पुलिस पूर्व से ऐसे मामलों में संदिग्ध लोगों की छानबीन कर रही है, जो पुलिस की वर्दी में बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Saran News

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *