चेस्ट में हो रहा है पेन तो न करें इग्नोर, हो सकती है लंग्स की कोई बड़ी समस्या, जानें दर्द के कारण


हाइलाइट्स

फेफड़ों में इन्फेक्शन की वजह से भी हो सकता है चेस्ट पेन
चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना दिल संबंधित चेस्ट पेन की है निशानी

Causes of chest pain- चेस्ट पेन यानि की सीने में दर्द होने की कई वजहें हो सकती हैं. चेस्ट पेन को ज्यादातर लोग हार्ट अटैक से जोड़कर देखते हैं. लेकिन ये कहीं ना कहीं लंग्स सम्बंधित समस्या की ओर भी इशारा हो सकता है. इसलिए बेहद जरूरी है कि अगर आपको सीने में दर्द होता है तो आप बिल्कुल भी इसे इग्नोर न करें. हालांकि शरीर में लंग्स सबसे अहम हिस्सा होता है. शरीर को अच्छे से ऑक्सीजन पहुंचे, इसके लिए लंग्स का हेल्दी रहना बेहद जरूरी है.

हेल्दी रहेने के लिए लंग्स का खास ख्याल रखना चहिये. ज्यादातर लोगों को जब चेस्ट पेन होता है तो इसके कई कारण होते हैं, जिनमें से लंग्स की समस्या भी शामिल है. इस स्थिति में तुरंत अलर्ट होने की जरूरत है. आइये जानते हैं कि चेस्ट पेन लंग्स की समस्या कैसे बढ़ा सकता है, और इसके अन्य कारण क्या हो सकते हैं.

लंग्स की समस्या बढ़ा सकता है चेस्ट पेन
मेडिकल न्यूज़ टुडे के मुताबिक सांस लेने में अगर समस्या हो रही हो, और सीन में दर्द हो रहा है, तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है. इसके अलावा अगर आप नोटिस करें, तो सांस अगर छोटी है और गहरी नहीं हो रही है. इसके अलावा सांस भरने में अगर सीने में दर्द का एहसास हो रहा है तो, तो ये दर्द लंग्स में होता है. इस स्थिति में डॉक्टर की सलाह आपके लिए अच्छी हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः हार्ट की सर्जरी के बाद जिम खतरनाक ! भूलकर भी न करें ये गलतियां


चेस्ट पेन की अन्य वजहें
मायो क्लीनिक डॉट ओआरजी के मुताबिक चेस्ट में एक महीने से ज्यादा के समय से जमा होने पर भी चेस्ट में पेन बढ़ सकता है.
-सांस लेने में तकलीफ होने पर भी चेस्ट पेन बढ़ सकता है.
-खांसी आगे हफ्तेभर से ज्यादा आ थी है, तो इससे रेस्पिरेटरी सिस्टम खराब होने लगता है. इस वजह से चेस्ट में पेन हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: खाने के बाद पेट में जलन और दर्द से रहते हैं परेशान, तो ये उपाय अपनाएं

-ऑक्सीजन की कमी की वजह से चेस्ट में पेन हो सकता है.
-खाना खाने के बाद सस्त में होने वाला दर्द जलन और एसिडिटी की वजह से हो सकता है.
चेस्ट पेन जहां लंग्स सम्बंधित समस्याओं को बढ़ा सकता है, वहीं इसके होने की कई और वजहें भी हो सकती हैं. जिस तरफ ध्यान देना बेहद जरूरी है.

Tags: Health, Heart attack, Lifestyle



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *