चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 168 रनों का लक्ष्य, धोनी की तूफानी पारी


CSK vs DC 1st Innings Highlights, IPL 2023, MS Dhoni, David Warner: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 55वां मुकाबला खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए. दिल्ली को इस सीजन अगर 5वीं जीत प्राप्त करनी है तो उन्हें 168 रन बनाने होंगे.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को 5वें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे ड्वेन कॉनवे को अक्षर पटेल ने एलबीडल्यू आउट किया. सलामी बल्लेबाज ने 13 गेंदों पर 10 रन बनाए. 7वें ओवर की पहली गेंद पर चेन्नई को दूसरा झटका लगा. अक्षर पटेल ने ऋतुराज को अमन के हाथों कैच आउट कराया. ऋतुराज ने 18 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. 

10वें ओवर में सीएसका का तीसरा विकेट गिरा. कुलदीप यादव ने मोईन अली का पवेलियन भेजा. मोईन ने 12 गेंदों का सामना किया और मात्र 7 रन बनाए. 12वें ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे कॉट एंड बोल्ड हुए. उन्होंने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए. ललित यादव ने उन्हें अपना शिकार बनाया. इसके बाद शिवम दुबे ने अंबाती रायुडू के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया. दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हुई. 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे कैच आउट हुए. उन्होंने 12 गेंदों पर 25 रन जड़े. मार्श ने दिल्ली को यह महत्वपूर्ण विकेट दिलाया.

17वें ओवर की दूसरी गेंद पर चेन्नई का छठा विकेट गिरा. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को रायुडू ने स्वाइप किया और टाइम नहीं कर पाए. बाउंड्री पर रिपल पटेल ने अंबाती का कैच लपका. उन्होंने 17 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए. आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा कैच आउट हुए. उन्होंने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए. 20वें ओवर की गेंद पर एमएस धोनी कैच आउट हुए. उन्होंने 9 गेंदों पर 20 रन बनाए. दीपक चाहर 1 रन और देश पांडे खाता खोले बिना ही बनाकर नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें: 

RCB को बड़ा झटका! मुंबई के खिलाफ मैच के बाद बिगड़ी दिनेश कार्तिक की तबियत, कोच बांगर ने दिया अपडेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *