चश्मे के लेंस पर नहीं दिखेगा एक भी स्क्रैच, बस साफ करते समय रखें इन बातों का ध्यान


गर्मी के मौसम में तेज धूप से बचने के लिए ज्यादातर लोग सनग्लासेस का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा जिन्हें देखने में परेशानी होती है, उन्हें तो हमेशा ही चश्मा लगाकर रखना पड़ता है। फिर भी कई सारे लोगों को इसे साफ करने का सही तरीका नहीं पता होता है। ऐसे में कई बार चश्मे को साफ करते समय लेंस पर खरोंच के निशान पड़ जाते हैं, और जिसके कारण से उन्हें साल में कई बार अपना चश्मा बदलना भी पड़ जाता है। हालांकि, चश्मा सस्ते से लेकर महंगे तक हर कीमत में उपलब्ध होता है, लेकिन धूप वाले चश्मे महंगे होने पर ही बेहतर काम करते हैं। अब अगर यह मौसम भर भी न चले तो बहुत दुख होता है।

ऐसे में यदि आपके चश्मे भी साल भर में ही खराब हो जाते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम आपको चश्मे को साफ करने से लेकर इससे जुड़ी उन गलतियों को बता रहे हैं, जिन्हें आमतौर पर हर व्यक्ति कर बैठता है। इसकी मदद से आप अपने सस्ते चश्मे को भी सालों साल चमकाकर रख सकते हैं।

चश्मे से धूल डस्ट हटा लें

चश्मे से धूल डस्ट हटा लें

चश्मे के लेंस को चमकाने के लिए सबसे पहले इसे हल्के गर्म पानी में धोएं। इससे लेंस से ऐसी सारी गंदगी साफ हो जाती है, जो स्क्रैच के निशान बना सकते हैं।
(फोटो क्रेडिट- Freepik)

माइल्ड सोप का इस्तेमाल करें

माइल्ड सोप का इस्तेमाल करें

एक माइल्ड सोप या केमिकल और लोशन-फ्री डिश डिटर्जेंट का उपयोग करके आप अपने चश्मे को साफ कर सकते हैं।

इसके लिए 2-3 बूंद लिक्विड लेकर धीरे-धीरे क्लीनर को फ्रेम पर रगड़ें। फिर हल्के गर्म पानी से इसे आराम से धो लें। ध्यान रखें कि लेंस पर बिल्कुल भी साबुन नहीं लगा होना चाहिए।

माइक्रोफाइबर कपड़े से सुखाएं

माइक्रोफाइबर कपड़े से सुखाएं

माइक्रोफाइबर क्लॉथ लिंट फ्री होते हैं, इससे पोछने पर लेंस पर कोई स्क्रैच मार्क्स नहीं आते हैं। ऐसे में जब एक बार आप अपने चश्मे को माइल्ड सोप से धो लें तो इसे सुखाने के लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ यूज करें।
(फोटो क्रेडिट- Freepik)

इन गलतियों से लेंस पर आते हैं स्क्रैच मार्क्स

इन गलतियों से लेंस पर आते हैं स्क्रैच मार्क्स
  • पेपर या टिश्यू से लेंस को रगड़कर साफ करना
  • पहनने वाले कपड़े से चश्मा साफ करना
  • चश्मे को पोंछने से पहले गिला न करना
  • मुंह की हवा से लेंस को साफ करना

(फोटो क्रेडिट-Freepik)

कैसे रखें चश्मे को लंबे समय तक स्क्रैच फ्री

कैसे रखें चश्मे को लंबे समय तक स्क्रैच फ्री

चश्मे के लेंस को स्क्रैच मार्क्स से बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, इसे इसके केस में रखना। हर बार इस्तेमाल के बाद इसे किसी भी अन्य जगह पर रखने से बचें। साथ ही सफाई के लिए ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखें।
(फोटो क्रेडिट- Freepik)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *