घर पर ऐसे बनाएं मच्‍छर भगाने की दवा, नहीं सुलगाना पड़ेगा क्वाइल


मच्‍छरों के काटने से खुजली और जलन तो होती ही है, साथ ही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां भी फैलती हैं। यूं तो बाजार में मच्छर भगाने के लिए कई क्रीम, स्‍प्रे मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी मच्‍छरों का आतंक इतना बढ़ जाता है कि ये सब भी फेल हो जाते हैं। यहां हम आपको मच्‍छरों को भगाने के लिए नींबू और नीलगिरी के तेल का प्राकृतिक नुस्‍खा बता रहे हैं। जिसे अपनाने के बाद आपको बहुत जल्‍दी मच्छरों से छुटकारा मिल जाएगा।

मच्‍छरों को भगाने के लिए मेसन जार-
मेसन जार में नींबू नीलगिरी के तेल मुख्‍य सामग्री हैं। CDC के अनुसार, यह नेचुरल बग रिपेलेंट है। नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट बच्‍चों, जानवरों और त्‍वचा के लिए बाजार में मिलने वाली मच्‍छर मारने वाली दवाओं से ज्‍यादा सुरक्षित है।

कैसे बनाएं ऑल रिपेलेंट मॉस्किटो मेसन जार

  • 1-2 लेमन स्‍लाइस
  • 1-2 लाइम स्‍लाइस
  • रोजमेरी वॉटर के स्प्रिग्‍स
  • पानी
  • 7- 10 बूंद नींबू नीलगिरी का तेल
  • फ्लोटिंग टी कैंडल्‍स

यह कैसे काम करता है
नींबू
जिस तरह बच्‍चों या पालतू जानवरों को मच्छरों से बचाने के लिए आप क्रीम का इस्‍तेमाल करते हैं, ठीक उसी तरह नींबू का रस भी हाथ या पैरों पर लगा सकते हैं। मच्‍छरों के लिए नींबू जहर समान होता है। इसलिए यह मच्‍छरों से निजात पाने का बेहतरीन नुस्‍खा है।

रोजमेरी
रोजमरी यानी मेहंदी मच्छरों को भगाने का बेहतरीन नुस्खा है। बता दें कि मच्‍छरों को रोजमेरी की सुगंध पसंद नहीं होती । वे इससे दूर भागते हैं। इसलिए आप इसे अपने बगीचे के चारों तरफ लगा सकते हैं।

नींबू नीलगिरी का तेल
नींबू नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल मॉस्किटो रेपेलेंट के तौर पर किया जाता है। बता दें कि यूकेलिप्‍टस ऑयल में साइट्रोनियल और पी मिथेन, डायोल जैसे तत्‍व होते हैं, जो मच्छरों को भगाने में कारगर हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *