गैंग्स ऑफ वासेपुर: रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गे गिरफ्तार


रिपोर्ट- संजय गुप्ता

धनबाद. धनबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गे हथियार, मोबाइल के साथ गिरफ्तार किये गए हैं. पुलिस के मुताबिक गुर्गों के द्वारा कारोबारियों से लगातार रंगदारी की मांग जा रही थी. यही नहीं फायरिंग और बमबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया जा रहा था. एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने दहशत फैलाने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने विशाल मिश्रा, मोहम्मद अमन उर्फ राजा, मोहम्मद सद्दाम अंसारी और एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार और मोबाइल बरामद किया है. जब्त मोबाइल को लेकर पुलिस ने दावा किया है कि इसी मोबाइल से रंगदारी मांगने साथ ही ऑडियो और वीडियो वायरल किया जाता था.

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों का काम मुख्य रूप से कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकी देना, गोलीबारी और बमबाजी कर दहशत फैलाना है. प्रिंस खान के गुर्गे मेजर और मैनेजर के नाम से रंगदारी के लिए धमकी दी जाती है. जिस मोबाइल से ये रंगदारी की मांग करते थे साथ ही ऑडियो और वीडियो वायरल करते थे, उस मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. दो मोबाइल इनके पास से बरामद हुआ है. एक जियो वाई फाई डिवाइस के साथ ही एक पिस्टल और 5 जिंदा गोली भी बरामद हुआ है.

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में 25 वर्षीय विशाल मिश्रा, 26 वर्षीय मो अमन उर्फ राजा, और मो सद्दाम अंसारी का नाम शामिल है. इन चारों के अलावे एक अपराधी नाबालिग है. विशाल मिश्रा गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार पंजाबी टोला का रहने वाला है, जबकि मो अमन उर्फ राजा धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मिट्ठू रोड और मो सद्दाम बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर का रहने वाला है. हीरापुर पार्क मार्केट स्थित अजय इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य कारोबारियों से रंगदारी मांगने, गोलीबारी और बमबाजी कर दहशत फैलाने में इनकी संलिप्तता रही है. पिछले दिनों नया बाजार स्थित क्लिनि लैब में हुई गोलीबारी की घटना में यह गिरोह शामिल रहा था.

गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है. गोरहर, निमियाघाट और बैंक मोड़ थाना में इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Tags: Dhanbad news, Gangs of wasseypur, Jharkhand news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *