गैंगस्टर रोहित गोदारा की दहशत: अब चूरू के प्रोपर्टी कारोबारी को दी धमकी, 50 लाख की रंगदारी मांगी


हाइलाइट्स

गैंगस्टर रोहित गोदारा राजस्थान में फैला रहा आतंक
अब चूरू के रतनगढ़ थाने में दर्ज हुआ रंगदारी का केस
गोदारा ने सोशल मीडिया पर ली थी राजू ठेहट मर्डर की जिम्मेदारी

चूरू. गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या (Murder of gangster Raju Thehat) के बाद सोशल मीडिया पर इस वारदात की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अब राजस्थान में अपने नाम की दहशत फैलानी शुरू कर दी है. जयपुर में प्रोपर्टी कारोबारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा (Rohit Godara) ने अब चूरू के प्रोपर्टी कारोबारी को अपना निशाना बनाया है. रोहित गोदारा के नाम से चूरू के कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी है. पीड़ित कारोबारी ने पुलिस की शरण ली है. रतनगढ़ पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर रोहित गोदारा सहित तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रतनगढ़ पुलिस के मुताबिक 36 वर्षीय महिपाल सिंह राजपूत ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि 8 दिसंबर को उसके फोन पर व्हाट्सऐप से वॉइस मैसेज आया कि मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं. 15 तारीख तक 50 लाख रुपयों की व्यवस्था कर देना. नहीं तो सीकर वाला अंजाम तुमने देखा ही है. अब आगे भी अगर काम करे तो हमें पैसे देने होंगे. इसके बाद 15 दिसंबर को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर उसके पास व्हाट्सऐप कॉल और मैसेज आया. उसमें भी कहा गया कि मैं रोहित गोदारा बोल रहा हू. हां या ना का जवाब दे दो. महीपालजी दुबारा फोन नहीं आएगा.

गैंगस्टर रोहित गोदारा की कारोबारी को धमकी, कहा- राजू ठेहट के 25 गोली मारी तेरे 50 मारूंगा, 5 करोड़ दे

आपके शहर से (चूरू)

अप्रैल में भी मांगी गई थी रंगदारी
रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे पहले अप्रैल 2022 रोहित गोदारा के साथी संजय सिंह लूंछ और विजय चौमाल उसके लधासर स्थित घर के पीछे बने गेस्ट हाउस में आये थे. उन्होंने धमकी दी थी कि आपको रतनगढ़ या अन्य कहीं प्रोपर्टी का काम करना है तो हमे हिस्सा और पैसे देने पड़ेंगे. उस दौरान भी उससे 50 लाख रुपए मांगे गए थे. उस वक्त महिपाल ने घबराकर रुपयों की व्यवस्था करने की बात कही थी. इस पर वे लोग वहां से चले गए.

8 जुलाई को भी आया था रोहित गोदारा का फोन
उसके बाद बीते 8 जुलाई को रोहित गोदारा का कॉल आया कि तेरे को मरना ही पड़ेगा. तब उसने घबराकर कॉल काट दिया. उसके बाद उसने मैसेज लिखा कि जवाब दे नहीं तैयार रह. उसके जवाब नहीं देने पर कई कॉल आए लेकिन म​हीपाल ने उनको रिसिव नहीं किया. रिपोर्ट में बताया गया है कि संजय लूंछ और विजय चौमाल दोनों ही रोहित गोदारा गैंग के ही सदस्य हैं. इन लोगों से उसे जान माल का खतरा है. वे उसे कभी भी जान से मार सकते हैं.

Raju Thehat Murder Case Video: 4 हमलावर, 50-60 राउंड फायर, Live देखें कैसे मारा राजू ठेहट को

परिजनों ने हिम्मत बंधाई तो पुलिस के पास पहुंचा
इस पूरी घटना के बारे में महिपाल सिंह ने अपने परिचित दिनेश सिह धोलिया, भवानी सिंह जालेऊ और अपने घर परिवार के लोगों को बताया. उनकी ओर से हिम्मत बंधाने के बाद उसने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. उल्लेखनीय है कि रोहित गोदारा ने हाल ही में जयपुर के प्रोपर्टी कारोबारी को फोन कर उससे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। इस पीड़ित कारोबारी ने भी पुलिस की शरण ली है.

Tags: Churu news, Crime News, Gangsters and criminals, Rajasthan news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *