गैंगस्टर राज हुड्डा को पंजाब AGTF ने जयपुर में मारी गोली, प्रदीप कटारिया मर्डर केस में है वांटेड – punjab agtf shot gangster raj hooda in jaipur wanted in dera premi pradeep kataria murder case read latest update – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

जयपुर के रामनगरिया इलाके में हुई मुठभेड़
गोली गैंगस्टर राज हुड्डा के पैर में लगी बताई जा रही है
घायल राज हुड्डा को सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया है

विष्णु शर्मा.

जयपुर. कुख्यात गैंगस्टर राज हुड्डा (Notorious gangster Raj Hooda) की आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में पंजाब पुलिस से मुठभेड़ (Encounter with punjab police) हो गई. इस मुठभेड़ में पंजाब पुलिस ने राज हुड्डा को गोली मार दी. गोली राज हुड्डा के पैर में लगी है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मुठभेड़ की सूचना के बाद जयपुर में हड़कंप मच गया. राज हुड्डा फरीदकोट के डेरा प्रेमी प्रदीप कटारिया मर्डर केस में वांटेड है. जख्मी राज हुड्डा को सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया है. घटना के समय पंजाब पुलिस के साथ राजस्थान एटीएस की टीम भी थी.

जानकारी के अनुसार मुठभेड़ दोपहर करीब तीन बजे राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में हुई. राज हुड्डा का पीछा करती हुई पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स जयपुर पहुंची थी. इसे AGTF के डीएसपी विक्रम बराड़ लीड कर रहे थे. एजीटीएस यहां राजस्थान एटीएस को साथ लेकर सर्च अभियान चला रहा रही थी. इसी दौरान रामनगरिया इलाके में महिमा पेनोरमा के पीछे स्थित कॉलोनी में पंजाब एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स को राज हुड्डा नजर आया तो उसने गाली दाग दी.

आपके शहर से (जयपुर)

गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया
गोली राज हुड्डा के पैर में लगी बताई जा रही है. दिन दहाड़े गोलियों की आवाज सुनकर वहां हड़कंप मच गया. इलाके में चारों तरफ फैले हथियारबंद पुलिसकर्मी और उनकी गाड़ियां देखकर लोग सकपका गए. बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद घायल राज हुड्डा को तत्काल सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया है. राज हुड्डा हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है.

हुड्डा शॉर्प शूटर बताया जा रहा है
राजा हुड्डा शॉर्प शूटर बताया जा रहा है. पंजाब पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी. राजा हुड्डा के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं. वहां यहां कैसे पहुंचा इसकी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. एटीजीएस और राजस्थान एटीएस ने मीडिया से कोई जानकारी साझा नहीं की है. रामनगरिया इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद वहां खौफ का माहौल बना हुआ है. मुठभेड़ की सूचना के बाद रामनगरिया थाना पुलिस भी मौके पहुंची है. वहीं जयपुर पुलिस मुख्यालय भी अलर्ट मोड पर आ गया.

Tags: Crime News, Jaipur news, Punjab Police, Rajasthan news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *