गुरुग्राम में सूटकेस में मिली महिला की लाश का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर


[चेतावनी: कुछ लोगों के लिए विज़ुअल्स परेशान करने वाले हो सकते हैं. रिडर्स अपने विवेक से ये वीडियो देखने का फैसला करें.]

सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल है. वीडियो गुरुग्राम के इफ़को चौक के पास का है जहां कथित तौर एक सूटकेस में बंद युवती के शव की जांच पुलिस अधिकारी कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये महिला ‘लव जिहाद’ की शिकार हुई थी. ‘लव जिहाद’ कथित तौर पर एक साजिश है जिसके मुताबिक, मुस्लिम व्यक्ति हिंदू महिलाओं को इस्लाम में धर्म परिवर्तन करने के लिए फंसाते हैं.

ट्विटर यूज़र ‘@shefalitiwari7‘ ने वायरल क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा, “क्या हिंदू लड़कियों की आत्मा मर चुकी हैं उन्हें अपने धर्म संस्कृति से कोई लगाव नहीं है? अगर ऐसा ही रहा तो इसी तरह सूटकेस में उनकी लाश मिलेगी एक और सूटकेस में बंद हिंदू लड़की जिसे अपने अब्दुल पर भरोसा था. गुरुग्राम इफको चौक अभी मिला. तलाश जारी.” (आर्काइव लिंक)

ध्यान देने वाली बात ये है कि ‘अब्दुल’ शब्द हिंदू राईटविंग समुदाय द्वारा मुस्लिम व्यक्तियों के लिए प्रॉक्सी की तरह इस्तेमाल किए जाने वाले बहुत सारे शब्दों की लगातार बढ़ती लिस्ट में से एक है.


एक और ट्विटर यूज़र ‘@ajaychauhan41‘ ने ये क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा, “फिर एक और सूटकेस, फिर एक और युवती की लाश, मामला वही लव जिहाद, गुरुग्राम.” (आर्काइव लिंक)


आनंद कालरा नाम के एक यूज़र ने ये वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा, “इफको चौक के पास 20 से 25 साल की उम्र की महिला की लाश सूटकेस में मिली है. महिला के हाथ और पैर भी तोड़े गए. शव देखकर लग रहा है कि हत्या कुछ ही घंटे पहले हुई है. मामले में FIR दर्ज की गई है. महिला के शव को पहचानने की कोशिश की जा रही है. कहा जा रहा है कि मामला लव जिहाद का हो सकता है.” इनके ट्विटर बायो के मुताबिक, ये गाज़ियाबाद के भाजपा ज़िला सोशल मीडिया प्रमुख हैं. (आर्काइव)

बाकी लोगों से अलग, आनंद कालरा ने सीधे तौर पर ये दावा नहीं किया कि ये ‘लव जिहाद’ का मामला था.


हालांकि, ऐसा दावा करने वालों ने ये नहीं बताया कि उन्हें इस बात का संदेह किस आधार पर हुआ कि इस घटना में सांप्रदायिक ऐंगल था.

फ़ैक्ट-चेक

वीडियो के साथ पोस्ट किए गए दावे को ध्यान में रखते हुए हमने सबंधित की-वर्ड्स सर्च किया. हमें गुरुग्राम के इफ़को चौक के पास एक शव की तलाश से संबंधित कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं. 17 अक्टूबर को हिंदुस्तान टाइम्स ने रिपोर्ट किया कि सोमवार को इफ़को चौक पर एक महिला का शव सूटकेस में बंद मिला था. दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे के किनारे झाड़ियों में एक ऑटो-रिक्शा चालक ने सूटकेस देखकर पुलिस को बताया जिसके बाद शाम 4 बजे के आसपास शव देखा गया.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के थंबनेल में एक तस्वीर थी जिसे देखकर ऐसा लगा कि वीडियो में दिखने वाली जगह ही है.


रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शरीर पर जलने के कई निशान थे. पुलिस के मुताबिक, ये निशान सिगरेट के बट से बने लग रहे थे.

ऑल्ट न्यूज़ को पंजाब केसरी की एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली. DCP (पश्चिम) दीपक सहारन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिला की उम्र 20-25 साल लग रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. DCP ने ये भी बताया कि शव के बारे में एक ऑटो-रिक्शा चालक ने बताया था.

पाठकों को ध्यान देना चाहिए कि इन रिपोर्ट्स में या DCP के बयान में, ‘लव जिहाद’ वाक्य का इस्तेमाल कहीं नहीं किया गया है. साथ ही कोई सांप्रदायिक ऐंगल का ज़िक्र भी नहीं किया गया है. ये दावे सिर्फ वायरल ट्वीट्स में ही किये गए हैं.

 

गुरुग्राम सूटकेस में मिला युवती का शव, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस

गुरुग्राम सूटकेस में मिला युवती का शव, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस

#Gurugram #Crime #Haryana #Investigation #Deadbody #Cybercity

गुरुग्राम के इफको चौक पर एक लड़की के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी की इफको चौक के पास झाड़ियों में एक लावारिस सूटकेस पड़ा है.. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच तफ्तीश शुरु कर दी.. जब सूटकेस को खोला गया तो उसमें लगभग 25 साल की युवती का शव नग्न अवस्था में पाया गया.. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.. वहीं डीसीपी दीपक सहारण की माने तो पुलिस इफको चौक के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है, डीसीपी दीपक सहारण ने दावा किया है कि आरोपियों की जल्द ही पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Posted by Punjab Kesari Haryana on Monday, 17 October 2022

आगे, की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें नवभारत टाइम्स की 19 अक्टूबर की न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में मृतक की पहचान प्रियंका के रूप में की गई थी और आरोपी का नाम सुनील था जो उसका पति था.


हालांकि, एक स्थानीय न्यूज़ मीडिया आउटलेट, द डेल्ही क्राउन ने रिपोर्ट किया कि आरोपी का नाम राहुल था. आजतक की एक रिपोर्ट में भी आरोपी का नाम राहुल बताया गया है.

आगे, वेरिफ़िकेशन के लिए हमने ACP क्राइम प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में गुरुग्राम पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी. यहां ACP ने अपने बयान में साफ तौर पर आरोपी की पहचान राहुल के रूप में की है. पुलिस ने ये भी ज़िक्र किया कि पीड़िता ने 2021 में राहुल से शादी की थी. ये एक प्रेम विवाह था जिसके तुरंत बाद इन दोनों की आपस में लड़ाई होने लगी. पुलिस ने ये भी कहा कि उन्होंने वो चाकू भी बरामद कर लिया है जिससे आरोपी ने मृतक का टैटू हटाने की कोशिश की थी. [2 मिनट 28 सेकेंड/7 मिनट 15 सेकेंड से देखें]

ऑल्ट न्यूज़ ने मामले से संबंधित FIR की कॉपी भी देखी. इसमें शिकायतकर्ता का नाम ऑटो चालक सुनील कुमार है जिसने सबसे पहले झाड़ी में सूटकेस देखा था. इसके अलावा, ऑल्ट न्यूज़ ने SHO हरेश कुमार से बात की जिनकी देखरेख में FIR दर्ज की गई थी. उन्होंने कहा, “मेरी जानकारी में लव जिहाद का कोई ऐंगल नहीं है. प्राथमिकी असल में मेरे पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. लेकिन मामला CIA शाखा को ट्रान्सफ़र कर दिया गया था.”

हमने एक CIA अधिकारी से भी संपर्क किया जो जांच दल का हिस्सा थे. अधिकारी ने बताया कि मामले में कोई सांप्रदायिक ऐंगल नहीं था. आरोपी हिंदू है और कुशवाह जाति का है और पीड़िता प्रियंका यादव जाति की है.

This slideshow requires JavaScript.

कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर एक महिला की उसके पति द्वारा हत्या की घटना को ‘लव जिहाद’ बता कर सांप्रदायिक ऐंगल दिया गया. ये पहली बार नहीं है जब किसी अपराध को सांप्रदायिक ऐंगल दिया गया हो. ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी कई ऐसी ख़बरों की पड़ताल की है जिनमें सोशल मीडिया यूज़र्स ने फर्ज़ी तरीके से आपराधिक घटनाओं को सांप्रदायिक ऐंगल देते हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *