गुजरात में BJP नेता हार्दिक पटेल को जनता ने भगाया? पुराना वीडियो ग़लत दावे के साथ शेयर


भाजपा नेता और गुजरात में पाटीदार आंदोलन से युवा नेता के तौर पर उभरे हार्दिक पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग हार्दिक पटेल पर से नाराज़गी जताते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में ये लोग गुजराती में कहते है, “पूछिये जिसने पूछना हो, देखते हैं समय बताएगा, आप जो केस की बात कह रहे हो, राशियन टीवी RT में शेहला रशीद का इंटरव्यू देख लो हर चीज़ केस में नहीं होती…आप किसी व्यक्ति को हराएंगे, आप किसी पार्टी को हराओ बॉस, लेकिन उसके लिए आप ऐसे लोगों के साथ तो नहीं हो सकते न?…हर चीज़ FIR से नहीं होती, आप क्या बोलते हो वो इम्पोर्टेन्ट है. सारी दुनिया आपके पास होगी बॉस, लेकिन सवाल नहीं है, उसके लिए दूसरों के साथ तो खड़े नहीं हो सकते…”.

ट्विटर यूज़र शुभम ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि जनता ने भाजपा नेता हार्दिक पटेल को भगाया क्यूंकि गुजरात में लोग भाजपा से खूब नाराज़ है. (आर्काइव लिंक)

बता दें कि साल 2019 से हार्दिक पटेल कांग्रेस में थे. लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले जून 2022 में हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल हो गए. फिलहाल ये वीडियो आनेवाले गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शेयर किया जा रहा है.

एक और यूज़र ने ये वीडियो ऐसे ही मेसेज के साथ ट्वीट किया है. (आर्काइव लिंक)

और भी कई यूज़र्स ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया है.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो की असलियत का पता लगाने के लिए यूट्यूब पर संबंधित की-वर्ड्स सर्च किया. हमें 26 मार्च 2019 की रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अहमदाबाद में कांग्रेस जॉइन करने को लेकर हार्दिक पटेल का कुछ लोगों ने विरोध किया.

आगे जांच करने पर हमें देश गुजरात की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के साथ बताया गया है कि कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर अहमदाबाद के प्रहलादनगर गार्डन में टीवी9 गुजराती को इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे थे. तभी वहां सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों ने उनसे सवाल पूछे.

गुजराती न्यूज़ चैनल VTV न्यूज़ ने भी इस घटना के बारे में ये वीडियो रिपोर्ट पब्लिश की थी.

यानी, हार्दिक पटेल का विरोध कर रहे लोगों का वीडियो 3 साल से भी ज़्यादा पुराना है और तब का है जब हार्दिक पटेल कांग्रेस नेता थे. ये पुराना वीडियो गुजरात में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शेयर कर ग़लत दावा किया जा रहा है कि लोगों ने हार्दिक पटेल को भगा दिया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *