खेलो इंडिया- केनो सलालम एशियन चैंपियनशिप : नर्मदा नदी में डूबा 17 साल का खिलाड़ी, तलाश जारी


खरगोन. खरगोन जिले के महेश्वर में खेलो इंडिया और एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ी कनिष्क का अब तक पता नहीं चल पाया है. उसकी तलाश में एसडीआरएफ सहित तमाम टीमें जुटी हुई हैं. ट्रैकिंग की प्रैक्टिस के दौरान 17 साल का एक केनो खिलाड़ी नर्मदा नदी की सहस्त्रधारा ट्रैक में डूब गया. खिलाड़ी की तलाश में टीमें लगी हुई हैं लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. इस हादसे के बाद प्रतियोगिता रद्द कर दी गयी है.

जानकारी के मुताबिक केनो सलालम का 17 साल का खिलाड़ी कनिष्क दिल्ली का रहने वाला है. उसे अच्छे से तैरना भी आता था. संभवत ट्रेनिंग के दौरान सिर पर पत्थर लगने की वजह से वह बेहोश हो गया होगा. आशंका जताई जा रही है कि बेहोश होने के कारण वह नर्मदा नदी के गहरे पानी में डूब गया. घटना की जानकारी के बाद लापता युवक कनिष्क के माता-पिता भी दिल्ली से महेश्वर पहुंच गए हैं.

प्रतियोगिता कुछ दिन के लिए रद्द
केनो सलालम प्रतियोगिता 17 दिसंबर से महेश्वर के नर्मदा नदी के सहस्त्रधारा ट्रैक पर आयोजित होना थी. इसके लिए देश भर से खिलाड़ी यहां पहुंचे हुए थे. इस हादसे के बाद अब प्रतियोगिता आगामी दिनों के लिए रद्द कर दी गई है. हादसे के बारे में एएसपी मनीष खत्री ने जानकारी दी कि खिलाड़ी केनोइंग की प्रैक्टिस के लिए पहुंचा था. प्रैक्टिस के दौरान नर्मदा नदी में डूब गया. खिलाड़ी की खोज में पुलिस के साथ एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम जुटी हुई हैं.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

मध्य प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

मध्य प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *